अब तो परचून की दुकान पर बिक रही है शराब, सो रहे हैं आबकारी व पुलिस के लोग
सकलडीहा कोतवाली इलाके का मामला
ओडौली गांव के लोग ने थाने पर किया हंगामा तो जागी पुलिस
मामले में दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली इलाके में खुलेआम नियमों को ताखपर रखकर 24 घंटे परचून की दुकान से शराब बेचने का मामला सामने आया है। इस मामले में दुकानदारों के द्वारा दी जा रही धमकी के बाद गांव के लोगों ने सकलडीहा कोतवाली पर धरना देने शुरू किया तो पुलिस की आंख खुली। मामले में एक दारोगा और एक पुलिस के सिपाही को निलंबित भी किया गया।
सकलडीहा कोतवाली के ओडौली गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में 24 घंटे अवैध रूप से शराब बिक रही है और शराब बेचने वाले लोगों का कहना है कि वे किसी से डरते नहीं हैं और ऐसे ही शराब बेचते रहेंगे।
शराब के नशे में धुत होकर गांव के युवक अपना आपा खो रहे हैं, जिससे गांव में अप्रिय घटना की आशंका जतायी जा रही है। हालांकि मामले में हंगामा होता देख सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया और अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही शुरू हो गयी।
मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला सकलडीहा कोतवाली के ओडौली गांव का है, जिसमें परचून की दुकान पर अवैध शराब बिक्री की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा 2 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा सम्बन्धित बीट उपनिरीक्षक व आरक्षी को लाइन हाजिर कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*