ट्रैक्टर ट्राली में ईंट के नीचे शराब छिपाकर ले जा रहा था तस्कर, इलिया पुलिस ने दबोचा
74 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा गया तस्कर भरत कुमार माली
ईंट लदा ट्रैक्टर हुआ सीज
तस्कर के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत हो गई कार्रवाई
चंदौली जिला के इलिया थाना की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की सुबह बनरसिया माइनर के पास से ट्रैक्टर ट्राली पर लदा भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। वहीं ट्रैक्टर को सीज करने की कार्रवाई के साथ तस्कर भरत कुमार माली को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर इलिया पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने हेतु गौ तस्करों, शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान चला रही थी इसी बीच मुखबिर से सूचना मिला की एक ईट लदी ट्रैक्टर ट्राली के नीचे भारी मात्रा में शराब लेकर तस्कर बिहार जाने वाले हैं। जिस पर इलिया पुलिस की गठित टीम ने तत्परता दिखाते हुए बनरसिया माइनर के पास चकिया की ओर से आते हुए ईट लदी एक ट्रैक्टर को रोक लिया। ट्राली की तलाशी लेने पर ईंट के नीचे लोहे की बनी मेज के नीचे 60 पेटी 8 एमएम टेट्रा पैक, 10 पेटी ब्लू लाइम देशी शराब तथा 4 पेटी रॉयल चैलेंज अंग्रेजी शराब छुपाकर रखी गई थी। और बिना नंबर वाले ट्रैक्टर के कागजात गायब थे जिस पर पुलिस ने शराब लदी ट्रैक्टर को बरामद कर थाने लाई और ट्रैक्टर को सीज करने की कार्रवाई के साथ गिरफ्तार भरत कुमार माली को 60 आबकारी एक्ट के तहत जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि शराब तस्करी में माहिर भरत कुमार माली बिहार प्रांत के कैमूर जिला अंतर्गत कुदरा जहानाबाद गांव का निवासी है। जिसके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वही बिना नंबर प्लेट के बिना कागजात वाले ट्रैक्टर को सीज कर दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह के अलावा कांस्टेबल रमेश यादव, धर्मेंद्र यादव, अवनीश कुमार रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*