जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्वाट व सर्विलांस पुलिस टीम के साथ मिलकर कोतवाली पुलिस ने पकड़ी साढ़े 5 लाख की शराब

मुखबिर से  सूचना प्राप्त होने के बाद दो लग्जरी गाड़ियों में अवैध अंग्रेजी शराब लादकर हरियाणा से ला रहे हैं। इस शराब को बिहार ले जाया जा रहा है।
 

लक्जरी गाड़ियों से शराब की तस्करी

2 गाड़ियों के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

ऐसे चेकिंग के दौरान पकड़े गए शराब तस्कर

चंदौली कोतवाली पुलिस ने  स्वाट व सर्विलांस पुलिस टीम के साथ की गयी संयुक्त कार्यवाही में दो लग्जरी गाड़ियों में छिपाकर बिहार ले जायी जा रही 520.92 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए शराब के तस्करी में शामिल 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद अवैध अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत लगभग 5.50 लाख रुपये बतायी जा रही है।

जिले के पुलिस अधीक्षक  आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में शराब तस्करों  पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में  चंदौली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चन्दौली पुलिस व स्वाट और सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही में यह सफलता पायी है।

wine smugglers arrested

बताया जाता है कि मुखबिर से  सूचना प्राप्त होने के बाद दो लग्जरी गाड़ियों में अवैध अंग्रेजी शराब लादकर हरियाणा से ला रहे हैं। इस शराब को बिहार ले जाया जा रहा है। इसी सूचना पर चंदौली कोतवाली पुलिस कोतवाली के सामने हाइवे ओवर ब्रिज पर चेकिंग के दौरान कुछ समय पश्चात् दोनों गाड़िया आती दिख  गयीं, जिनको रुकवाकर चेक किया गया तो फोर्ड फिगो  HR 10AA 9542 है और दूसरी गाड़ी ब्रेजा  HR 51CC 9237 को दबोच लिया।

फोर्ड फिगो के  चालक की पहचान संजय पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ऋषि कालोनी मकान न0 817/3 थाना सेक्टर 27 जनपद सोनीपत हरियाणा तथा ड्राइवर के बगल वाली सीट मे बैठे व्यक्ति की पहचान नाम रोहन पुत्र कृष्णा निवासी मम्बेवा थाना बेयरी जनपद झझर हरियाणा के रुप में हुई। उक्त गाड़ी को चेक किया गया तो कुल बोतल 750 ML रायल ग्रीन विस्की कुल बोतल 420 व लीटर(315) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुयी।

इसके साथ ही दूसरी गाड़ी  HR 51CC 9237 के चालक की पहचान राजेश  S/O सुरेन्द्र सिंह  R/O मम्बेवा थाना बेयरी जनपद झझर हरियाणा को पकड़ा तो उक्त गाड़ी की तलाशी में कुल 1140 बोतल 180  ML अंग्रेजी रायल ग्रीन विस्की कुल मात्रा 205.92 लीटर बरामद हुयी। कुल 520.92 लीटर बरामद हुआ।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 30/2025 धारा 60/63 EX ACT पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने सामूहिक रुप से बताया कि यह शराब हम लोग हरियाणा के सोनीपत से सस्ते दाम पर खरीद कर ला रहे थे, जिसको बिहार बेचने के लिए ले जा रहे थे।  

अपराधिक विवरण-
मुकदमा अपराध संख्या- 30/2025 धारा 60/63 EX ACT थाना चन्दौली जनपद चन्दौली ।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में नवीन मण्डी पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह  के साथ कांस्टेबल विजय कुमार व ओम प्रकाश पाण्डेय के साथ साथ स्वाट व सर्विलांस के प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा  व हेड कांस्टेबल अरविंद भारद्वाज, राणा प्रताप सिंह, आनंद सिंह, रामानंद यादव, बिजेंद्र सिंह, प्रेम यादव,  मंटू सिंह, अजीत कुमार सिंह, नीरज कुमार मिश्रा व मनोज कुमार यादव शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*