फर्जी नंबर प्लेट लगी स्कॉर्पियो से शराब तस्करी, 387 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

सैयदराजा पुलिस की बड़ी सफलता
सफेद स्कॉर्पियो से 43 पेटी में भरी शराब बरामद
पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर भागा ड्राइवर
चंदौली जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सैयदराजा पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। सोमवार रात पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक फर्जी नंबर प्लेट लगी सफेद स्कॉर्पियो से 43 पेटी में भरी 387 लीटर (कुल 1935 पाउच) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। बरामद शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीब 1.5 लाख रूपए आंकी गई है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर (IPS) एवं क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में की गई। सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा, विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय और उनकी टीम ने जेठमलपुर तिराहा, NH-2 पर बेरिकेडिंग कर वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान एक सफेद स्कॉर्पियो (नंबर प्लेट: UP61U7220) को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

जब पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली, तो उसमें 43 पेटियों में 45-45 पाउच (प्रत्येक 200 एमएल) की अंग्रेजी शराब ब्लू लाइम बरामद हुई। जांच में सामने आया कि स्कॉर्पियो पर लगी नंबर प्लेट फर्जी है। असली चेचिस नंबर (MA1TA2HANA2F48410) और इंजन नंबर (HAA4F33885) के आधार पर वाहन का पंजीकरण झारखंड राज्य के अंकित कुमार साहू के नाम पर पाया गया। वहीं, गाड़ी पर लगी फर्जी नंबर प्लेट किसी अन्य वाहन की थी, जिसका स्वामी आजमगढ़ निवासी सुरेश चौरसिया निकला।
पुलिस के अनुसार, यह शराब चंदौली से बिहार में अवैध रूप से पहुंचाई जा रही थी। मामला थाना सैयदराजा में मुकदमा अपराध संख्या 176/2025 धारा 60/63 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम और 319(2)/318(4) BNS के तहत पंजीकृत कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
इस कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय, उप निरीक्षक रामप्यारे चौधरी, हेड कांस्टेबल शिवशंकर बिंद और कांस्टेबल गुंजन तिवारी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहना करते हुए अवैध तस्करी के खिलाफ सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया है। यह बरामदगी पुलिस की सतर्कता और मुस्तैदी का उदाहरण है, जिससे जिले में शराब तस्करों के हौसले पस्त हुए हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*