जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

32 सीसी अवैध देशी शराब के साथ तस्कर हरिश्चंद्र गुप्ता गिरफ्तार

जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मोड से महज 50 मीटर की दूरी पर जाकर शराब तस्कर हरिश्चंद्र गुप्ता को पकड़ लिया। पास में लिए झोले की तलाशी ली तो 32 टेट्रा पैक ब्लू लाइम अवैध देशी शराब पाई गई।
 

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर पुलिस चौकी के उसरी मोड़ के पास से चेकिंग के दौरान गुरुवार को पुलिस ने 32 टेट्रा पैक अवैध ब्लू लाइन देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

  बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर सैैदूपुर चौकी की पुलिस गौ तस्करों, शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाने हेतु उसरी मोड़ के पास पहुंची थी कि इसी बीच मुखबिर से सूचना मिला कि सैैदूपुर छित्तमपुर मार्ग पर एक व्यक्ति झोले में अवैध देशी शराब लेकर जंगल के रास्ते होते हुए बिहार की तरफ जाने वाला है। जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मोड से महज 50 मीटर की दूरी पर जाकर शराब तस्कर हरिश्चंद्र गुप्ता को पकड़ लिया। पास में लिए झोले की तलाशी ली तो 32 टेट्रा पैक ब्लू लाइम अवैध देशी शराब पाई गई।

  चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर हरिश्चंद्र गुप्ता बिहार प्रांत के कैमूर जिला अंतर्गत चैनपुर थाना क्षेत्र के नौगरा गांव का निवासी है। जिसके विरुद्ध 60 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*