जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शराब बेचने जा रहे तस्कर को बलुआ पुलिस ने दबोचा, देसी शराब के साथ एक तस्कर को किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुक़दमा अपराध संख्या- 284/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
 

बलुआ पुलिस को मिली सफलता

टेढ़ी पुलिया के पास हुई कार्रवाई

15 पैकेट देशी शराब बरामद

आजमगढ़ निवासी आनंद कुमार को किया गिरफ्तार

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बलुआ पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली। थाना बलुआ पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 15 पैकेट अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

आपको बता दें कि थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई टेढ़ी पुलिया बहद ग्राम सराय के पास की। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आनंद पुत्र यमुना, निवासी ग्राम उजरांव, थाना तरवा, जनपद आजमगढ़ (वर्तमान में ग्राम खंडवारी, थाना बलुआ, जनपद चंदौली में निवासरत) के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है।

पुलिस ने आरोपी के पास से 15 पैकेट देशी शराब (ब्रांड ब्लू लाइम, प्रति पैकेट 200 एमएल) बरामद की। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह इन पैकेटों को स्थानीय इलाके में बेचने की योजना बना रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुक़दमा अपराध संख्या- 284/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष अतुल कुमार के साथ उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सतीशचंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल जलभरत यादव और हेड कांस्टेबल दीपचंद्र गिरी की भूमिका सराहनीय रही।

पुलिस अधीक्षक ने टीम की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि जिले में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध शराब की बिक्री या तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*