सफारी में शराब लादकर बिहार जा रहे थे 2 तस्कर, 1.5 लाख रूपये की शराब बरामद
सैयदराजा पुलिस ने चेकिंग को दौरान पकड़ी गयी शराब
सफारी में लादकर जा रहे थे 276 लीटर अंग्रेजी शराब
2 शातिर शराब तस्करों को किया गया गिरफ्तार
चंदौली जनपद की सैयदराजा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक लग्जरी गाड़ी से ढाई सौ लीटर से अधिक शराब बरामद करते हुए शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। बिहार के दुर्गावती इलाके का रहने वाला शराब तस्कर सैयदराजा थाने के मिश्रपुरा कल्याणपुर गांव के रहने वाले एक दूसरे तस्कर के साथ मिलाकर शराब की तस्करी करता था। इनको पुलिस ने नौबतपुर पिकेट के पास से गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 1.50 लाख रूपये है।
एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा शराब व मादक तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक आफताब आलम हमराहियों द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 16 अप्रैल 2025 को समय करीब 16.15 बजे एनएच 2 हाइवे नौबतपुर पिकेट के पास से चेकिंग के दौरान टाटा सफारी स्ट्रोम वाहन संख्या UP 65 CL 2101 से कुल मात्रा 276.48 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए 2 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया।
बताया जा रहा है कि ये दोनों तस्कर अवैध अग्रेजी शराब 8 पीएम ट्रेटा पैक कुल 32 पेटी प्रत्येक पेटी 48 पीस (कुल 1532 पीस) कुल योग मात्रा- 276.48 लीटर बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सैयदराजा पर मुकदमा अपराध संख्या 87/2025 अभियुक्त अन्तर्गत धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
पकड़े गए अभियुक्तों में शुभम सिंह पुत्र अशोक सिंह बिहार के दुर्गावती थाना के माधोपुर गांव का रहने वाला है। वहीं दूसरा तस्कर अवनीश यादव पुत्र प्रद्दुमन यादव है, जो पड़ोस के ही मिश्रपुरा कल्याणपुर थाना सैयदराजा का रहने वाला है।
गिरफ्तारी व बरामदगी में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय, उपनिरीक्षक आफताब आलम, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल रुपनारायन सिंह, कांस्टेबल शंकर राम, बृजेश चौहान शामिल थे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*







