जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रेन से शराब की तस्करी की कोशिश, गंजख्वाजा स्टेशन पर पकड़े गए 4 तस्कर

 

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से सटे गया रेलखंड पर स्थित गंजख्वाजा स्टेशन पर शनिवार की भोर मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ व क्राइम ब्रांच की टीम से शराब के जखीरे के साथ चार युवकों को पकड़ा। शराब की कीमत लगभग 71 हजार बताई जा रही है। आरोपित शराब की खेप को बिहार की ओर ले जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे। आरपीएफ आरोपितों के खिलाफ कागजी कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग को सौंप दिया। आबकारी विभाग अगली कार्रवाई में जुटी है।

इस बारे में मानसनगर आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक रंजीत कुमार व सीआईबी प्रभारी पंकज यादव को देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि बिहार शराब की खेप गंजख्वाजा स्टेशन से भेजी जाएगी। इसकी भनक लगते ही प्रभारी निरीक्षकों ने मय फोर्स गंजख्वाजा स्टेशन पर सतर्क होकर तस्करों की प्रतीक्षा करने लगे। वहीं भोर में चार युवक पांच बैग के साथ स्टेशन पर पहुंचे, लेकिन जैसे ही उनको भनक लगी कि आरपीएफ आसपास है। भागने लगे। इसके बाद आरपीएफ के जवानों ने दौड़ाकर यार्ड में पक़ड़ लिया।

इनकी बैग की तलाशी में काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद हुआ। इसकी कीमत लगभग 71 हजार बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपित बिहार के गया जिले के साकीन टेकरी रोड निवासी शिवम कुमार व अभिषेक राज के अलावा सासाराम नवरत्न बाजार महाजन टोली निवासी संदीप कुमार व राजू कुमार है। 

आरोपितों ने बताया कि शराब की खेप को ट्रेन से बिहार ले जाने के फिराक में थे, लेकिन पकड़े गये। टीम में एएसआई राजेश कुमार झा, सुभाष चंद नादर,रामानंद सिंह यादव व पवन कुमार शामिल रहे।


 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*