होंडा सिटी कार में छुपाकर बिहार जा रही शराब बरामद, 2 तस्कर भी हुए गिरफ्तार
सैयदराजा थाना पुलिस ने बरामद की 50 हजार की शराब
होंडा सिटी कार से बिहार जा रही थी शराब
बिहार के रहने वाले हैं दोनों शराब तस्कर
चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए एक होंडा सिटी कार से भारी मात्रा में शराब बरामद की है, जो अवैध तरीके से लग्जरी गाड़ी में लादकर बिहार में सप्लाई करने के लिए जा रही थी।
सैयदराजा थाने से मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्करों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के दौरान प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब चेकिंग अभियान के दौरान एक होंडा सिटी कार से 344 पाउच 8पीएम अंग्रेजी शराब बरामद की। इस शराब को बिहार में बेचने के लिए अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है और इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए शराब तस्करों में वैशाली जिले का अविनाश कुमार सिंह शामिल है, जिसकी उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है। वहीं पटना जिले का ऋषभ राज भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जिसकी उम्र करीब 26 साल बताई जा रही है। यह दोनों मिलकर झारखंड नंबर की होंडा सिटी कार JH 05 AA 2640 से करीब 60 लीटर से अधिक शराब लेकर बिहार में जा रहे थे। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग ₹50,000 बताई जा रही है।
इन को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के साथ निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल रितेश पांडेय, हेड कांस्टेबल रूप नारायण सिंह, कांस्टेबल मुकेश निषाद और अनुज सिंह शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*