जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने पकड़ा 1 शातिर शराब तस्कर, ईंटों के नीचे शराब छुपाकर ले जाता था बिहार ​​​​​​​

पकड़े गए अभियुक्त का नाम परमहंस राम पुत्र स्व. तुलसीराम है। 32 वर्षीय यह तस्कर ग्राम भेलमा पोस्ट औरइया थाना कुदरा जिला कैमूर भभुआ बिहार का रहने वाला है।
 

ट्रैक्टर-ट्राली से अवैध शराब तस्करी का खुलासा

लगभग 536 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी

जेठमलपुर के सम्राट ढाबा के पास से हुयी गिरफ्तारी 

चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस ने शराब तस्करी की नयी तकनीक विफल करते हुए ट्राली में लोहे का सेटरिंग बनाकर शराब की तस्करी करने वाले गैंग के इरादों पर पानी फेर दिया है। नीचे शराब और उपर ईंट लादकर ट्रैक्टर-ट्राली से अवैध शराब तस्करी का खुलासा करते हुए 1 शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान 3 लाख रूपये की शराब बरामद की गयी।

wine taskar

बताया जा रहा है कि  पुलिस अधीक्षक के द्वारा गोतस्करी व गोतस्करी में संलिप्त गिरोह के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर (आईपीएस) व क्षेत्राधिकारी सदर कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में आज ये सफलता पायी है।

पुलिस ने बताया कि आज  13 जून 2025 को उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना के आधार पर एनएच 2 हाइवे पर स्थित ग्राम जेठमलपुर सम्राट ढाबा चन्दौली से बिहार जाने वाले मुख्य मार्ग से एक  महिन्द्रा टैक्टर-ट्राली गुजरा, जिसमें लोहे का सेटरिंग बनाकर अवैध अंग्रेजी शराब की पेटी लादी गयी थी और उसके ऊपर ईंट लदा हुआ था। 

wine taskar

पकड़े जाने के बाद सभी पेटी को नीचे उतरवाकर गिना गया तो अलग अलग ब्रान्डों की लगभग 536 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी हुई तथा एक शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 149/25 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम  का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पकड़े गए अभियुक्त का नाम परमहंस राम पुत्र स्व. तुलसीराम है। 32 वर्षीय यह तस्कर ग्राम भेलमा पोस्ट औरइया थाना कुदरा जिला कैमूर भभुआ बिहार का रहने वाला है।

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ हेड कांस्टेबल मो. नासिरुद्दीन हुमाऊं, आरक्षी मनिराम दूबे, बृजेश चौहान और राजू सिंह शामिल थे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*