जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, शहाबगंज पुलिस ने भेजा जेल

शहाबगंज पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 

चंदौली जिले के थाना शहाबगंज पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।


बताते चलें कि डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद मे मादक पदार्थ व अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना शहाबगंज टीम द्वारा 41 शीशी ब्लू लाइम नाजायज देशी शराब बरामद करते हुए त्रिपाठी चौराहे के आगे पंचर की दुकान के पास से पट्टू सोनकर पुत्र स्वर्गीय टेंगाचू सोनकर निवासी ग्राम व थाना शहाबगंज को 41 शीशी ब्लू लाइम नाजायज देशी शराब कुल मात्रा 08.20 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया । 

अभियुक्त के विरुद्ध गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर  मुक़दमा अपराध संख्या 46/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी ।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, उप निरीक्षक रामचन्द्र शाही, कांस्टेबल ज्ञान सिंह पाल, कांस्टेबल शब्बीर अहमद सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*