जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाइक सवार शराब तस्कर को सकलडीहा पुलिस ने दबोचा, 9 लीटर देसी शराब बरामद

दिनांक 3 अप्रैल  को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर सकलडीहा तिराहा के पास से एक मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त प्रेम प्रकाश राय पुत्र कैलाश राय को पकड़ा गया।
 

मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त प्रेम प्रकाश अरेस्ट

बाइक पर बोरे में शराब लेकर करता है तस्करी

सकलडीहा पुलिस ने दबोच कर भेजा जेल

चंदौली जिले की सकलडीहा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ उसके कब्जे से लगभग 9 लीटर अवैध देसी शराब बरामद की है। साथ ही मामले में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करके आरोपी को जेल भेज दिया है।  

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अवैध शराब तस्करी व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 3 अप्रैल  को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर सकलडीहा तिराहा के पास से एक मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त प्रेम प्रकाश राय पुत्र कैलाश राय को पकड़ा गया। पकड़ा गया तस्कर विशुनपुरा गांव का रहने वाला है।

बताया जा रहा है कि तस्कर के पास से मोटरसाइकिल पर बांधे गये एक बोरे में से कुल 45 पाउच अवैध शराब (ब्ल्यू लाइम ) प्रत्येक पाउच में 200 मिली0 लगभग कुल 9 लीटर शराब की बरामदगी करने में सफलता मिली है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या -46/2025 धारा 60 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम  पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षण त्रिवेणी प्रसाद तिवारी के साथ कांस्टेबल राहुल तिवारी शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*