भगवानपुर नहर के सामने रेलवे लाइन के पास से दबोचा गया शराब तस्कर, बिहार में शराब खपाने की थी तैयारी
चंदौली जिले में ट्रेनों से शराह तस्करी की कोशिश
रेलवे लाइन के पास से 600 लीटर से अधिक शराब बरामद
बीयर व देसी शराब के साथ बिहार का तस्कर गिरफ्तार
चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत, चंदौली कोतवाली पुलिस और रेलवे सुरक्षा पुलिस टीम ने एक संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध देशी शराब और बीयर के साथ बिहार के रहने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तस्कर की पहचान संतोष कुमार यादव (पुत्र स्व. विश्वनाथ यादव), निवासी ग्राम केशव मार्केट, थाना बारुन, जिला औरंगाबाद (बिहार) के रूप में हुई है।
पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को, प्रभारी निरीक्षक चंदौली संजय सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह मय हमराह पुलिस टीम के साथ भगवानपुर फाटक के पास मौजूद थे। इसी दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति रेलवे लाइन के पास भारी मात्रा में अवैध शराब बिहार ले जाने की फिराक में है। सूचना पर रेलवे सुरक्षा पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से भगवानपुर नहर के सामने रेलवे लाइन पोल नंबर 102/10..12 के बीच घेराबंदी की गई और आरोपी संतोष कुमार यादव को धर दबोचा गया।
शराब बरामदगी का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से कुल 20 जूट के बोरों में 60 पेटी अवैध देशी शराब (प्रत्येक पेटी में 45 पाउच, कुल मात्रा 540 लीटर) और 5 पेटी किंग फिशर ब्रांड की बीयर (प्रत्येक पेटी में 24 केन, कुल मात्रा 60 लीटर) बरामद की गई। इस तरह से कुल मिलाकर, पुलिस टीम ने 600 लीटर अवैध शराब जब्त की है।
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर, थाना चंदौली पर अभियुक्त संतोष कुमार यादव के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 296/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम
इस सफल कार्रवाई में उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह (चौकी प्रभारी मंडी), उपनिरीक्षक राजेश कुमार चंद (रेलवे), उपनिरीक्षक इंद्र कुमार (रेलवे), उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह (क्राइम सेल DDU), आरक्षी छोटेलाल यादव (रेलवे), आरक्षी कुंदन कुमार सिंह (रेलवे) और कांस्टेबल प्रियेस यादव (चंदौली थाना) शामिल रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






