जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मालगाड़ी के डिब्बों में शराब लेकर बिहार जा रहे हैं तस्कर, डेहरी आनसोन में दबोचे गए

डेहरी ऑनसोन स्टेशन के आरपीएफ और जीआरपी के लोगों ने एक मालगाड़ी की खाली बोगी से 1535 सीसी देसी शराब बरामद करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके और साथी मौके से भाग गए हैं।
 

गंजख्वाजा से मालगाड़ी में लादी गयी थी शराब

बोरियों में भरकर जा रही है शराब

रोहतास जिले का तस्कर हुआ अरेस्ट




 

 बिहार में शराबबंदी के बाद शराब तस्कर चंदौली और आसपास के जिलों से शराब तस्करी के नित नए फार्मूले अपना रहे हैं। सड़क मार्ग पर होने वाली चेकिंग से बचने के लिए वह ट्रेनों का सहारा लेने लगे हैं। शराब तस्कर न सिर्फ पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए बिहार जा रही थी। अब मालगाड़ी के जरिए भी शराब की तस्करी शुरू कर दी गयी है।

 बताया जा रहा है कि डेहरी ऑनसोन स्टेशन के आरपीएफ और जीआरपी के लोगों ने एक मालगाड़ी की खाली बोगी से 1535 सीसी देसी शराब बरामद करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके और साथी मौके से भाग गए हैं।

 पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह गंजख्वाजा में खड़ी मालगाड़ी में शराब लादने के बाद बिहार में लेकर गया था और उसे लेकर डेहरी व सासाराम जिले के लिए जा रहा था। जानकारी के अनुसार डेहरी आनसोन स्टेशन के पास रात में 1:45 बजे गिरफ्तार किया गया। जैसे ही सोननगर पुल के पास डीएफसीसी लाइन पर मालगाड़ी की चेन पुलिंग करके रोकी गई तो कुछ शक हुआ।  इस दौरान गाड़ी के डब्बे में रखी शराब की बोरियों को कुछ लोग गिराने लगे।  तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और भागते हुए एक व्यक्ति को धर दबोचा।

पकड़े जाने का बाद उस व्यक्ति ने अपना नाम रिंकू कुमार गुप्ता बताया है और वह रोहतास जिले के डालमियानगर का रहने वाला है। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि इसे डेहरी आनसोन के आउटर पर ही उतारा जाना था। इसलिए चेन पुलिंग करके रोका गया। मालगाड़ी से गिराई गई 9 बोरियों में 1535 शीशी देसी शराब की कीमत ₹1,00,000 से अधिक बताई जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*