बिहार के शराब तस्कर को अलीनगर पुलिस ने दबोचा, बैग में भरकर ले जाता शराब

सासाराम इलाके का तस्कर रंजन कुमार अरेस्ट
8 लीटर से अधिक शराब हुयी बरामद
बिहार में ऊंचे दामों पर बिकती है चोरी चुपके शराब
चंदौली जिले की अलीनगर थाना पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले एक युवक को 48 सीसी टेट्रा पैक व 8 पीएम अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसके पास से कुल 8 लीटर से अधिक शराब बरामद हुई है। इसके बाद इसके खिलाफ संबंधित धाराओं में इसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के रोहतास जिले के सासाराम थाने के रहने वाले रंजन कुमार पुत्र उमाशंकर सिंह को चकिया चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पिट्ठू बैग में कुल 180 एमएल की 8 पीएम अंग्रेजी शराब तथा 48 सीसी टेट्रा पैक बरामद हुई है।
पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद शराब तस्कर रंजन कुमार पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह बिहार का रहने वाला है और अक्सर इस इलाके से शराब खरीद कर लेकर बिहार जाता है। वहां शराब बंदी होने के कारण ऊंचे दामों पर बेचकर अपना परिवार पालता है। पुलिस ने रंजन कुमार की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसकी गिरफ्तारी शनिवार को शाम 4:30 बजे चौराहे से की गई है। इस को गिरफ्तार करने वाली टीम वरिष्ठ उप निरीक्षक मुकेश तिवारी, उपनिरीक्षक प्रेम नारायण सिंह तथा कांस्टेबल शिवकेश यादव शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*