जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कार की बोनट में रखकर शराब की तस्करी, चंदौली पुलिस ने फेल कर दी शातिर तस्कर की योजना

गिरफ्तारी और बरामदगी में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक रावेन्द्र सिंह, कांस्टेबल नीलकमल यादव और कांस्टेबल प्रियेश कुमार यादव शामिल रहे।
 

अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चंदौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

कार के बोनट में छिपाकर ले जाई जा रही थी शराब

कुल 43 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

वाराणसी से बिहार में तस्करी की थी योजना

चंदौली जिले की पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसकी कार के बोनट में छिपाकर ले जाई जा रही 5 पेटी 8 पीएम टेट्रा पैक शराब बरामद की। बरामद शराब की कुल मात्रा 43.2 लीटर बताई जा रही है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 32 हजार रुपये आंकी गई है।

crime

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले में अवैध शराब की तस्करी पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आईपीएस) और क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना चंदौली पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर यह कार्रवाई की।

13 जुलाई को पुलिस टीम ने एनएच-02 हाईवे स्थित नरसिंहपुर ओवर ब्रिज के पास लीलापुर फाटक के करीब चेकिंग के दौरान एक भूरे रंग की बैगनार कार (वाहन संख्या WB06F4608) को रोका। तलाशी लेने पर कार के बोनट से शराब की 5 पेटियां बरामद हुईं, जिनमें प्रत्येक पेटी में 48 पाउच थे और हर पाउच 180 एमएल का था।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रंजीत कुमार (21 वर्ष), निवासी तकिया थाना नगर, सासाराम, जिला रोहतास (बिहार) के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह शराब वाराणसी से खरीदकर बिहार ले जा रहा था, जहां बेचने पर उसे अधिक मुनाफा मिलता।

पुलिस ने बरामद शराब के अलावा कार, एक स्विच ऑफ मोबाइल फोन, आधार कार्ड और एसबीआई का एटीएम कार्ड भी जब्त किया। आरोपी के खिलाफ थाना चंदौली में आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 के तहत केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी और बरामदगी में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक रावेन्द्र सिंह, कांस्टेबल नीलकमल यादव और कांस्टेबल प्रियेश कुमार यादव शामिल रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*