जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

फर्जी नंबर प्लेट लगाकर पिकअप योद्धा वाहन से करते थे बिहार में शराब की तस्करी

प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि दो तस्कर पिकअप योद्धा वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अवैध बीयर की खेप को लेकर बिहार में ऊंचे दाम पर बेचने के लिए ले जा रहे थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
 

पुलिस ने यूपी बिहार के बॉर्डर पर पकड़े शराब तस्कर

चेकिंग के दौरान पकड़े गए दो शातिर तस्कर

मालदह पुलिया के पास से गिरफ्तार कर भेजे गए जेल


 चंदौली जिला के इलिया पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर पिकअप वाहन से शराब की तस्करी करने वाले दो लोगों को शुक्रवार की सुबह मालदह पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। पिकअप वाहन पर 19 पेटी में 460 केन (230 लीटर) बीयर बरामद करने के साथ ही  तस्कर तबरेज आलम, इमरान आलम को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।

 

  प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह के गठित पुलिस टीम बिहार प्रांत की सीमा पर स्थित मालदह पुलिया के समीप चेकिंग अभियान चला रही थी उसी बीच मुखबिर से सूचना मिला कि एक पिकअप योद्धा वाहन से तस्कर बीयर की बड़ी खेप लेकर मालदह पुलिया के रास्ते होते हुए बिहार जाने वाले हैं। जिस पर पुलिस टीम पुलिया के समीप चारों तरफ नाकेबंदी कर पिकअप वाहन का इंतजार कर रही थी। इसी बीच एक पिकअप योद्धा वाहन आता दिखाई दिया जिससे पुलिस टीम ने घेर कर रोक लिया तलाशी लेने पर उसमें 19 पेटी 460 केेन 500 एम एल अवैैध बीयर बरामद किया गया।

 

  प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि दो तस्कर पिकअप योद्धा वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अवैध बीयर की खेप को लेकर बिहार में ऊंचे दाम पर बेचने के लिए ले जा रहे थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वही पिकअप योद्धा वाहन को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार तस्कर तबरेज आलम बिहार प्रांत के सीतामढ़ी जिला अंतर्गत बराही गांव का निवासी है। वहीं दूसरा तस्कर इमरान मोतिहारी पूर्वी चंपारण जिला के चिरैया गांव का रहने वाला है। जिसे आबकारी एक्ट के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उप निरीक्षक देवेंद्र साहू, रमेश यादव, धर्मेंद्र यादव, सौरभ पटेल, उपेंद्र यादव पुलिसकर्मी रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*