मालगाड़ी से भी शराब तस्करी करते हैं बिहार के शातिर तस्कर, 610 लीटर अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

RPF और अलीनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
9 लाख की शराब हो गयी है बरामद
न्यू गंजख्वाजा रेलवे स्टेशन के आउटर से शराब लादने की थी तैयारी
चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब व अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना अलीनगर व आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को एक शराब तस्कर को मालगाड़ी में शराब लादते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (IPS) व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसौदिया के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई में कुल 610.56 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 9 लाख रुपये है।

बिहार तस्करी के लिए कर रहा था चेन पुलिंग, मौके पर गिरफ्तार
यह घटना मंगलवार को न्यू गंज ख्वाजा रेलवे स्टेशन के आउटर की है, जहां ट्रेन की गति धीमी होने पर आरोपी प्रमोद चौधरी पुत्र श्रीपति चौधरी निवासी खेमदा, थाना बारुण, औरंगाबाद (बिहार) शराब से भरे बोरों को पटरी किनारे से ट्रेन में लाद रहा था। चौकी प्रभारी लौंदा उपनिरीक्षक अनन्त कुमार भार्गव को मिली गोपनीय सूचना पर थाना अलीनगर व आरपीएफ मानसनगर के उपनिरीक्षक इन्द्र कुमार सहित सीआईबी डीडीयू की टीम के सहयोग से ट्रैकिंग की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से 17 बोरे (576 लीटर देशी व 34.56 लीटर अंग्रेजी शराब), एक मोबाइल व 235 रुपये बरामद हुए।

पूर्व में भी शराब तस्करी में पकड़ा जा चुका है आरोपी
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह पहले भी 09 जून 2025 को इसी स्थान से मालगाड़ी में शराब लाद रहा था, लेकिन उस वक्त पुलिस के पहुंचने पर फरार हो गया था और उस समय भी शराब जब्त की गई थी। उसके विरुद्ध मुकदमा संख्या 203/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम पूर्व से दर्ज है। अब पुनः मुकदमा संख्या 247/25 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना अलीनगर में दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
टीम का संयोजन और पुलिस की सतर्क नीति रही कारगर
इस संयुक्त सफलता में अलीनगर पुलिस, आरपीएफ, सीआईबी डीडीयू व DFCC सुरक्षा बलों की भूमिका उल्लेखनीय रही। अभियान में चौकी प्रभारी आलू मिल अनिल यादव, आरक्षी चंदन कुमार, रोशन यादव, दीपक साहू, चंद्रदेव, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, सन्दीप कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह, संजय पांडेय व शुभेष राय की सक्रिय भागीदारी रही। प्रशासन का यह प्रयास चंदौली क्षेत्र में संगठित शराब तस्करी पर नियंत्रण की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*