चकिया व शहाबगंज पुलिस को मिली कामयाबी, दो शराब तस्कर गिरफ्तार, दोनों के पास से बरामद हुई शराब
चंदौली जिले की चकिया पुलिस टीम तथा शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा दो शराब तस्करों के गिरफ्तारी की गई है। जिनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
बताते चले की पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहा है अभियान के क्रम में चकिया पुलिस टीम द्वारा आशीष पुत्र रामाशीष निवासी वार्ड नंबर 4 कबीर नगर थाना चकिया जनपद चंदौली को डुही सुही नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास है 10 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद हुई है।
इसी क्रम में शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा अमर सिंह पुत्र स्वर्गीय राम बच्चन यादव निवासी ग्राम खैटी थाना चाँद जिला भभुआ बिहार को गिरफ्तार किया गया है। इस अभियुक्त के पास से 45 सीसी ब्लू लाइन नाजायज देसी शराब बरामद हुई है। जो की यह बिहार में बेचने के लिए ले जा रहा था।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना शहाबगंज से थाना अध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, उप निरीक्षक रामचंद्र शाही, हेड कांस्टेबल सर्वजीत सिंह सम्मलित रहे। वही चकिया पुलिस टीम से थाना अध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उप निरीक्षक दिनेश चंद्र पटेल, हेड कांस्टेबल दयाशंकर सिंह पटेल सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*