मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने महिला को बच्चे के साथ पकड़ा, मोबाइल व पर्स चुराने के काम में सक्रिय
मोबाइल व पर्स चुराने वाली महिला अरेस्ट
दूधमुंहे बच्चे के साथ किया गया गिरफ्तार
मुगलसराय कोतवाल ने बरामद किए चोरी के फोन व पर्स
चंदौली जिले के कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को दिन में मोबाइल व पर्स चुराने वाली एक महिला को उसके दूधमुंहे बच्चे के साथ गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की मोबाइल व नगद रुपया भी बरामद किया गया है ।
पुलिस के अनुसार पुलिस को उक्त महिला की काफी दिनों से तलाश थी। वह आटो में सवार होकर यात्रा के दौरान यात्रियों के पर्स व मोबाइल सहित अन्य सामान चुराने का कार्य कर रही थी।
मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि महिला नगर में एक आटो में सवार होकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही उक्त महिला को गिरफ्तार करने हेतु टीम लगाया गया। महिला जीटी रोड स्थित काली मंदिर के पास आटो में सवार हुई। पहले से ताक में लगे पुलिसकर्मियों द्वारा उसे हिरासत में ले लिया गया और कोतवाली लाया गया। जहां उसके पास एक चोरी का मोबाइल व दो हजार नगद बरामद किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*