जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकरघट्टा थाने के मझगाईं गांव में दो सगे भाइयों में सम्पत्ति का विवाद, मारपीट में महिला की मौत

 मारपीट में मौत की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष चकरघट्टा ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर ली और संतोष को हिरासत में लेकर थाने ले आए। इस दौरान मृतका के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
 

 मझगाईं गांव में दो सगे भाइयों के बीच विवाद

मारपीट में एक 65 वर्षीय महिला की मौत

संतोष को हिरासत में लेकर पुलिस ने शुरू की जांच

चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील इलाके के चकरघट्टा थाने के मझगाईं गांव में दो सगे भाइयों के बीच चल रहे संपत्ति विवाद में गुरुवार की रात हुई मारपीट में एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रात में ही शव को कब्जे में लेकर मृतक के एक पुत्र को हिरासत में भी ले लिया।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि मझगाईं गांव के रहने वाले राम अवध यादव के दो पुत्रों कन्हैया व रवींद्रनाथ के बीच काफी समय से संपत्ति का विवाद चल रहा है। कन्हैया के पुत्र रमेश कुमार की पत्नी धर्मशिला के नाम से एक  प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास आवंटित है। इसी के निर्माण को लेकर मृतका के पुत्र और पौत्रों के बीच काफी विवाद बढ़ गया, जिसमें मारपीट की नौबत आ गई और इसी मारपीट की घटना में फुलवंती देवी (उम्र 65 वर्ष) की मौत हो गई।

 मारपीट में मौत की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष चकरघट्टा ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर ली और संतोष को हिरासत में लेकर थाने ले आए। इस दौरान मृतका के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

 थानाध्यक्ष का कहना है कि आरोपों की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद संबंधित लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*