खस्ताहाल सड़क पर पिकअप व ऑटो में भिड़ंत, एक महिला की मौत, एक घायल
पिकअप व ऑटो में भिड़ंत
एक महिला की मौत, एक घायल
चंदौली जिले में खस्ताहाल सड़क के चलते एक्सीडेंट में एक और परिवार की छठ पूजा की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई और परिवार के महिला मुखिया के मृत्यु के बाद घर में कोहराम मच गया।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के तेंदुईपुर गांव के निवासी राम नारायण की पत्नी राम दुलारी देवी व पुत्र बाला लखंदर छठ पूजा के लिए रिश्तेदारी में ऑटो से जा रहे थे तभी अलीनगर थाना क्षेत्र के चकरिया गांव के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे टेंपो में सवार राम दुलारी देवी व पुत्र बाला लखंदर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हॉस्पिटल ले जाते समय राम दुलारी देवी कि रास्ते में मौत हो गई, जबकि पुत्र बाला लखंदर को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
घर में महिला के रूप में मुखिया की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और घर के लोग रोने बिलखने लगे। मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को घर पर लॉकर आक्रोश व्यक्त करते हुए सकलडीहा अलीनगर मार्ग पर शव को रखकर जाम कर प्रदर्शन करना चाहा लेकिन पुलिस इनको समझाते बुझाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया।
सकलडीहा अलीनगर मार्ग की खस्ता हालत होने एवं चालकों द्वारा नशे में वाहन चलाने के कारण आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं होती है। जिससे परिवार के ऊपर मुसीबत झेलनी पड़ती है। सकलडीहा कोतवाली पुलिस परिजनों से तहरीर लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*