नशेड़ी पति से आजिज आकर पत्नी ने लगायी फांसी, फंदे पर झूल कर की आत्महत्या
जानकारी के अनुसार पति द्वारा आए दिन नशे की हालत में अपने पत्नी को मारने-पीटने एवं अनावश्यक परेशान करने की आदत बन गई थी। इससे परेशान पत्नी रानी ने दो बच्चों का मोह भी नहीं किया और फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली।
धानापुर थाना क्षेत्र के प्रसहटा गांव का मामला
पति के नशे की आदत से परेशान थी महिला
दो बच्चों का मोह भी नहीं रोक पाया आत्मघाती कदम
चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के प्रसहटा गांव के घर में अकेली होने की स्थिति में फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली। वह महिला अपने पति के नशे की आदत से परेशान थी। इसी कारण पत्नी ने फांसी के फंदे से झूलकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रसहटा गांव की निवासिनी रानी पत्नी मनोज अपने पति के नशे की आदत से परेशान हो चुकी थी. इससे आजिज आकर शनिवार को घर में फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार पति द्वारा आए दिन नशे की हालत में अपने पत्नी को मारने-पीटने एवं अनावश्यक परेशान करने की आदत बन गई थी। इससे परेशान पत्नी रानी ने दो बच्चों का मोह भी नहीं किया और फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि घर में जब परिजनों द्वारा दरवाजा खुलवाया गया, काफी देर तक नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो रानी फांसी के फंदे से झूलते मिली। जिसकी सूचना मृतका के मायके नेकनाम वालों को भी दे दी गई। मृतका को दो बच्चे थे। एक बच्चा 4 वर्ष का और दूसरा डेढ़ वर्ष का है।
हालांकि इस संबंध में धानापुर थानाध्यक्ष ने बताया है कि मायके की तरफ से किसी भी तरह की कोई तहरीर नहीं मिली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। अगर कोई शिकायत मिलती है तो मामले में आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*