जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शादी में जाने के लिए बुक की गाड़ी, नौगढ़ इलाके में लूट ली जाइलो

पीड़ित रिंकू यादव ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के वाहन स्टैंड पर उसकी खड़ी जाइलो गाड़ी को वाहन लुटेरों ने रावर्टसगंज जाने के लिए बुक किया था और उसे यह बताया था कि वहां उन्हें एक निमंत्रण में जाना है और फिर उसी गाड़ी से वापस आ जाना है। 
 

नए अंदाज में लग्जरी गाड़ियों को लूटने का सिलसिला शुरू

शादी विवाह में गाड़ियों की बुकिंग करके दे रहे घटना को अंजाम

 पीड़ित रिंकू यादव ने बतायी घटना की कहानी

चंदौली जनपद और उसके आसपास सक्रिय शातिर वाहन लुटेरों ने नए अंदाज में लग्जरी गाड़ियों को लूटने का सिलसिला शुरू किया है। शादी विवाह में गाड़ियों की बुकिंग करके वह रास्ते में ड्राइवर को मारपीट कर गाड़ी से उतार देते हैं और गाड़ी लेकर फरार हो जाते हैं।

 ताजा मामला नौगढ़ इलाके में संज्ञान में आया है, जहां पर वाहन लुटेरों ने एक ड्राइवर को मारपीट कर सड़क पर फेंक दिया और उसकी जाइलो गाड़ी लेकर फरार हो गए। पीड़ित रिंकू यादव ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के वाहन स्टैंड पर उसकी खड़ी जाइलो गाड़ी को वाहन लुटेरों ने रावर्टसगंज जाने के लिए बुक किया था और उसे यह बताया था कि वहां उन्हें एक निमंत्रण में जाना है और फिर उसी गाड़ी से वापस आ जाना है। 

गाड़ी बुक करने के बाद जब वह उन सभी लोगों को लेकर रावर्टसगंज की ओर जा रहा था तभी नौगढ़ इलाके में उसे मारपीट कर सड़क पर फेंक दिया गया और सभी लुटेरे गाड़ी को लूट कर फरार हो गए। इस दौरान भुक्तभोगी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी को दी। इसके बाद इलाके की पुलिस सक्रिय हुई है और घटना का मुआयना करने के साथ-साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी चेक किए हैं, ताकि लुटेरों का सुराग लगाया जा सके और गाड़ी बरामद की जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*