जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रेन से कटकर बसिला गांव के यज्ञनारायण सिंह की दर्दनाक मौत

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नगर स्थित अटल सेतु ओवरब्रिज के नीचे गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई।
 

ट्रेन से कटकर अधेड़ की गई जान

अटल सेतु ओवरब्रिज के नीचे से रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हुई घटना

घटना की जानकारी होते ही परिजनों में मचा कोहराम 

 

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नगर स्थित अटल सेतु ओवरब्रिज के नीचे गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। आसपास के जुटे लोगों ने घटना से जीआरपी को अवगत कराया। घटना स्थल पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

क्षेत्र के बसिला गांव निवासी 52 वर्षीय यज्ञनारायण सिंह मुख्यालय स्थित बाजार में कुछ सामान लेने आए थे। वह अटल सेतु ओवर ब्रिज के नीचे से रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को दी। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। साथ ही घटना के संबंध में परिजनों को जानकारी दी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। 

इस संबंध में जीआरपी चौकी प्रभारी राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*