बिहार के युवक ने रेलवे स्टेशन पर खाया जहर, अस्पताल में हो गयी मौत
बिहार के चांद थाना क्षेत्र के रहने वाला है युवक
शिवहोरिया गांव निवासी करण के रूप में हुयी पहचान
पुलिस ने दे दी परिजनों को जानकारी
चंदौली जिला मुख्यालय स्थित मझवार रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात एक युवक ने विषाक्त खा लिया। कुछ ही देर में उसके मुंह से झांक निकलने लगा। यह देख वहां मौजूद के लोगों में हड़कंप मच गया। गंभीर हालत में उसे पं. कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि बिहार के चांद थाना क्षेत्र के शिवहोरिया गांव निवासी करण (22) शनिवार की रात चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर बैठा था। इसी दौरान उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। कुछ ही देर में उसके मुंह से झाक निकलने लगी और हालत बिगड़ने लगी। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने तत्काल उसे पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
चिकित्सकों की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए सदर कोतवाली के कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*