इलिया पुलिस ने दर्जनों मुकदमे में वांछित जिलाबदर पारस यादव को किया गिरफ्तार
जिलाबदर अभियुक्त पारस यादव ने नहीं मानी प्रशासन की बात
खरौझा से तिराहा के पास से गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
12 अप्रैल को किया गया था जिला बदर घोषित
चंदौली जिला के इलिया पुलिस ने दर्जनों मुकदमे में वांछित जिलाबदर अभियुक्त पारस यादव को बुधवार को उसके गांव खरौझा से तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक व उनकी टीम ने मुखबिर के सूचना पर जिलाबदर खरौझा गांव निवासी आरोपित पारस यादव को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पारस यादव के विरूद्ध चकिया व इलिया थाना मे संगीन धाराओं मे दर्जनों मुकदमे पंजीकृत हैं। अपर जिलाधिकारी न्यायालय द्वारा बीते 12 अप्रैल को पारस यादव को जिला बदर घोषित किया गया था। न्यायालय के आदेश के बाद भी आरोपित अपने गांव में ही था। सूचना मिलते ही खरौझा तिराहा के समीप से उसे धर दबोचा गया। जिसके विरूद्ध गुंडागर्दी नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में टीम मे प्रभारी निरीक्षक के अलावा एस आई देवेंद्र कुमार साहू, अविनाश यादव, उपेंद्र यादव ,अवनीश कुमार, नीलकमल यादव आदि पुलिसकर्मी रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*