जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बसंत पंचमी पर किए जाते हैं सभी मांगलिक कार्य, बनता है विवाह का सबसे उत्तम योग

मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन  विवाह के लिए सर्वश्रेष्ठ संयोग और अबूझ मुहुर्त होता है। अबूझ विवाह मुहूर्त से यहां अभिप्राय उन जोड़ों से हैं जिनके विवाह के लिए कोई मुहूर्त नहीं निकल पाता, वो बेझिझक बसंत पंचमी के दिन विवाह कर सकते हैं।

 

बसंत पंचमी पर किए जाते हैं सभी मांगलिक कार्य

बनता है विवाह का सबसे उत्तम योग
 

मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन  विवाह के लिए सर्वश्रेष्ठ संयोग और अबूझ मुहुर्त होता है। अबूझ विवाह मुहूर्त से यहां अभिप्राय उन जोड़ों से हैं जिनके विवाह के लिए कोई मुहूर्त नहीं निकल पाता, वो बेझिझक बसंत पंचमी के दिन विवाह कर सकते हैं।


 माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी के रूप में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस विशेष पर्व पर विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना की जाती है। मां सरस्वती के प्राकट्योत्सव के रूप में मनाया जाने वाला बसंत पंचमी का पर्व इस बार 5 फरवरी को मनाया जा रहा है। बसंत पंचमी को बागीश्वरी जयंती और श्रीपंचमी भी कहा जाता है। 

बसंत पंचमी


इस दिन मांगलिक कार्य जैसे मुंडन संस्कार, कोई नई विद्या आरंभ करना, कोई नया काम शुरू करना, अन्नप्राशन संस्कार, गृह प्रवेश या अन्य कोई शुभ काम करना अच्छा माना जाता है। यहां तक कि विवाह के लिए भी इस दिन बेहद उत्तम योग का निर्माण होता है। 


मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन विवाह के लिए सर्वश्रेष्ठ संयोग और अबूझ मुहुर्त होता है। अबूझ विवाह मुहूर्त से यहां अभिप्राय उन जोड़ों से हैं जिनके विवाह के लिए कोई मुहूर्त नहीं निकल पाता, वो बेझिझक बसंत पंचमी के दिन विवाह कर सकते हैं।

बसंत पंचमी


बसंत पंचमी तिथि और मुहूर्त 


पंचमी तिथि आरंभ: 5 फरवरी, शनिवार,  प्रातः 3:47 मिनट से 
पंचमी तिथि समाप्त: 6 फरवरी, रविवार, प्रातः 3:46 मिनट तक 
सिद्ध योग: 5 फरवरी, शनिवार: प्रातः 07:11 से सायं  05:41 तक
साध्य योग: 6 फरवरी, सायं 4:53 तक

इन दोनों योग के साथ रवि योग का भी निर्माण हो रहा है। बसंत पंचमी में विवाह के लिए है ये उत्तम योग 

बसंत पंचमी


बसंत पंचमी के मांगलिक कार्य जैसे विवाह, मुंडन संस्कार, कोई नई विद्या आरंभ करना, गृह प्रवेश, अन्नप्राशन संस्कार, कोई नया काम शुरू करना या अन्य कोई भी शुभ काम करना शुभ माना जाता है। इस साल बसंत पंचमी पर दो शुभ योग भी बन रहे हैं। बसंत पंचमी के दिन दोषरहित परम श्रेष्ठ योग के साथ साथ रवि योग लगने से है शुभ कार्य परिपूर्ण होता है। 


एक मान्यता यह भी है कि बसंत पंचमी के दिन अमृत सिद्धियोग भी होता है जिसमें पूरे दिन जो भी कार्य किया जाए, वो शुभ संपन्न होते हैं। इसलिए अबूझ मुहूर्त के माध्यम से बसंत पंचमी के दिन आसानी से विवाह सम्पन्न किया जा सकता है। 
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*