जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नगर पंचायत के सरोवर पर व्रती महिलाओं ने की पूजा, दक्षिणेश्वरी भवानी का पूजन

इस पूजा के दौरान काली मंदिर के पुजारी मोलई बाबा, राजेन्द्र बाबा लोटन गुरु के सानिध्य में हवन-पूजन सम्पन्न कराया  गया।
 

काली मंदिर से तालाब तक पैदल भ्रमण परंपरागत पूजा में शामिल हुए चेयरमैन

चंदौली जिले के सैयदराजा बाजार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार को माँ दक्षिणेश्वरी भवानी का पूजन अर्चन के लिए व्रती महिलाएं दोपहर में मां काली जी के मंदिर पर एकत्रित होकर उनकी पूजा के उपरांत वहां से नंगे पैर  चलकर नगर पंचायत स्थित तालाब (सरोवर) पर परम्परागत ढंग से पूजा अर्चना कर धूप बत्ती जलाकर लुटिया से जल लेकर विधिवत मां की याद में लीन रही।

Dakshineshwar  Puja

इस पूजा के दौरान काली मंदिर के पुजारी मोलई बाबा, राजेन्द्र बाबा लोटन गुरु के सानिध्य में हवन-पूजन सम्पन्न कराया  गया। इस दौरान नगर पंचायत के चेयरमैन व सभासदगण ने भी सक्रिय रूप से भागीदारी की और परंपरागत पूजा को सफल बनाने में मदद की। 

इस दौरान नगर पंचायत  चेयरमैन विरेंद्र जायसवाल ने सभी व्रती महिलाओं को जलपान कराकर पारण कराया। जिसके उपरांत व्रती महिलाओं ने अपने व्रत को समाप्त कर प्रसाद ग्रहण किया और अन्य लोगों को भी प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर नगर पंचायत के सभासदगण भी मौजूद रहकर कर अपनी भागीदारी निभायी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*