जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बहुत मंगलकारी है अहोई अष्‍टमी व्रत, बस इन बातों का जरूर रखें ध्यान

अबकी बार अहोई अष्‍टमी पर इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का शुभ संयोग बन रहा है। ऐसी मान्‍यता है कि इस शुभ योग में व्रत करने से महिलाओं को व्रत का संपूर्ण फल प्राप्‍त होता है और उनके बच्‍चे सदैव सुखी, संपन्‍न और दीर्घायु होते हैं।
 

शनिवार को है अहोई अष्टमी

अपने बच्चों के लिए मां रखती हैं व्रत

इन बातों का जरूर रखना चाहिए ध्यान

हर साल कार्तिक मास की कृष्‍ण अष्‍टमी का आरंभ 4 नवंबर को आधी रात के बाद 12 बजकर 59 मिनट पर होगा। इसीलिए यह व्रत 5 नवंबर की तिथि का आरंभ होगा और इसका समापन 5 नवंबर को आधी रात के बाद 3 बजकर 18 मिनट पर होगा। इस तरह देखा जाय तो उदया तिथि के नियमों के अनुसार महिलाओं को अहोई अष्‍टमी का व्रत 5 नवंबर को रखना होगा। पूजा का शुभ मुहूर्त शाम को 5 बजकर 33 मिनट से 6 बजकर 52 मिनट तक रहेगा। उसके बाद दिन महिलाएं शाम को तारों को अर्घ्‍य देने के बाद व्रत तोड़ सकती हैं।


अहोई अष्‍टमी पर बने हैं ये शुभ योग
बताया जा रहा है कि अबकी बार अहोई अष्‍टमी पर इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का शुभ संयोग बन रहा है। ऐसी मान्‍यता है कि इस शुभ योग में व्रत करने से महिलाओं को व्रत का संपूर्ण फल प्राप्‍त होता है और उनके बच्‍चे सदैव सुखी, संपन्‍न और दीर्घायु होते हैं। बच्‍चों की सभी इच्‍छाएं अहोई माता पूर्ण करती हैं और उन्‍हें एक सफल करियर की प्राप्ति होती है।

Ahoi Ashtami vrat 2023

अहोई अष्‍टमी की पूजाविधि
अगर आप अहोई अष्‍टमी की पूजा की तैयारी कर रही हैं तो इन बातों का ध्यान रखें और पूजा के दौरान हर एक चीज को सही तरीके से करें। व्रत के दिन सुबह व्रत रखने वाली महिलाएं जल्‍दी उठकर स्‍नान कर लें। उसके बाद पूजाघर को गंगाजल छिड़ककर पवित्र कर लें। फिर शुभ दिशा देखकर दीवार पर अहोई माता का चित्र बना लें और यदि चित्र नहीं बना सकते हैं और बाजार चित्र लाकर दीवार पर लगा दें। उसके बाद शाम के अहोई माता की पूजा करें और उन्‍हें हलवा, पूरी का भोग लगाएं। फिर व्रत कथा पढ़ें और फिर तारों के निकलने की प्रतीक्षा करें। फिर तारों को अर्घ्‍य देने के बाद इस व्रत का पारण करें। अहोई अष्‍टमी के दिन भगवान शिव और माता पार्वती को दूध भात का भोग लगाना चाहिए और शाम को पीपल के पेड़ पर दीपक जलाना चाहिए।

Ahoi Ashtami vrat 2023

अहोई अष्‍टमी ध्यान देने वाली बातें

1.अहोई अष्‍टमी के दिन महिलाएं तांबे के लोटे से भूलकर भी अर्घ्‍य न दें। अर्घ्‍य देने के लिए स्‍टील या फिर चांदी के लोटे का प्रयोग करें।

2.अहोई अष्‍टमी के दिन व्रती महिलाओं को सोना नहीं चाहिए और रात के समय भी जागकर भजन कीर्तन करना चाहिए।

3. अहोई अष्‍टमी के दिन व्रती महिलाओं को सुई, चाकू और अन्‍य नुकीली चीजों का प्रयोग करने से बचना चाहिए।

4. अहोई अष्‍टमी पर तुलसी के पत्‍तों को भूलकर भी न तोड़ें।

5. अहोई अष्‍टमी के दिन महिलाएं भूलकर भी मिट्टी को न छुएं। इस दिन मिट्टी से जुड़ा कोई भी काम करने की मनाही होती है। ऐसा करने से बच्‍चों को नुकसान हो सकता है।

6. अहोई अष्‍टमी के दिन भूलकर भी किसी से झगड़ा न करें और न ही किसी प्रकार के अपशब्‍दों का प्रयोग करें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*