जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हसनपुर गांव में कथा सुना रहे रविकृष्ण शरण जी महाराज

जिन भक्तों  को भगवान की भक्ति प्राप्त होती है, उसके जीवन सब कुछ सामान्य होता है और वह जीवन के उतार चढ़ाव से मुक्त हर परिस्थिति में सम भाव बनाये रखते हैं ।
 

श्रीमद भागवत कथा को सुनने का मौका

वृंदावन से आए रविकृष्ण शरण जी महाराज सुना रहे हैं कथा

कथा को पूर्णरूपेण आत्मसात  व श्रवण करने से मिलता है अमरत्व

चंदौली जिले के चहनिया इलाके के हसनपुर गांव स्थित श्री कृष्णा इंटर कालेज परिसर स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पास में आयोजित  श्रीमद् भागवत कथा से पहले शनिवार को कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें हाथी-घोड़े के साथ सैकड़ो ग्रामीणों की संख्या में  लोग बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं मां गंगा तट पर गये । जहां से कलश भर कर पुनः कथा पण्डाल में पहुंचे।

 साथ ही पहले दिन भक्तों को श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कराते हुए वृंदावन से पधारे कथावाचक श्री हित रविकृष्ण शरण जी महाराज ने कहा कि  भागवत कथा सुनने मात्र से जीव के जन्म जन्मांतर के पापों  का नाश हो जाता है। जिन भक्तों  को भगवान की भक्ति प्राप्त होती है, उसके जीवन सब कुछ सामान्य होता है और वह जीवन के उतार चढ़ाव से मुक्त हर परिस्थिति में सम भाव बनाये रखते हैं । इसलिए साधक को कर्म, धर्म भक्त्ति में परिपूर्ण होना चाहिए।जब पुत्र कुपुत्र हो जाता है और माता पिता का तिरस्कार करता है, तब वह अपने पूर्व में किये गये कर्मों व गलत संस्कार से ग्रसित मानसिकता से परिपूर्ण होता है। वहीं अच्छे संस्कार अच्छे कर्म, अपने द्वारा किया गया कर्म से प्राप्त होता है। जो मानव भक्त्ति भाव से भगवान को नाम जप करता है वह मानव अमरत्व एवं सुख वैभव को प्राप्त करता है।

इस दौरान आयोजक कैलाश यादव, हंसराज यादव, लज्जा शंकर यादव,भगवान सिंह, जयप्रकाश मिश्रा,देवनाथ यादव, रामकिशोर यादव,शारदा मिश्र, रामाश्रय यादव,सतिश यादव,साहब यादव, प्रहलाद यादव सहित अन्य श्रद्धालुजन मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*