धूमधाम से हुआ ब्रह्म बाबा मंदिर पर मेले का आयोजन, सैकड़ो बच्चों का हुआ मुंडन
वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर लगता है मेला
गुड़हिया जलेबी होती है मेले का आकर्षण
पुरानी परंपरा को संजोए रखने की हो रही है कोशिश
चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा के बरहनी विकास खण्ड के दर्जनों गांवों के मध्य स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर पर वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को मेले का आयोजन किया जाता है, जहां पर ब्रह्म बाबा का दर्शन पूजन किया जाता है। इस दौरान मंदिर पर क्षेत्र के कई गांवों के बच्चों का मुंडन भी होता है।
आज इसी अवसर पर सौ से ज्यादा बच्चों का मुंडन संस्कार हुआ। वहीं मेले में आए बच्चों ने जमकर झूले व चरखी के साथ साथ अन्य मनोरंजन के साधनों का लुफ्त उठाया। वहीं महिलाएं व नवयुवतियों ने घरेलू व अन्य सामान खरीदने में दिलचस्पी दिखायी। वर्षों पुराने मेले में सुरक्षा के लिए मृत्युन्जय सिंह दीपू अपने साथियों के साथ खुद सावधान दिखे और मेले मे आने जाने वालों के साथ-साथ दुकानदारों का हाल चाल जानने की कोशिश की।
इस मेले का खास आकर्षण गुड़हिया जलेबी होती है, जिसका स्वाद लोग चखते नजर आये। किसी को कोइ परेशानी न हो इस पर विशेष ध्यान रखा गया।
वैशाख पूर्णिमा पर विगत कई दशकों से इमिलियां, घोसवां, बरहनी, मचवां, औरइया, भदखरी आदि गांवों के मध्य स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर पर मेले का आयोजन होता है, जिसमें कई गांवों के बच्चों का मुंडन संस्कार होता है। कई दिनों पूर्व से ही मेला देखने के लिए लालायित बच्चों की वैशाख पूर्णिमा के दिन मनोकामना पूर्ण होती है । मेले में चाट, जलेबी, खिलौने, आइसक्रीम सहित अन्य दुकानों पर देर शाम तक बच्चों की भीड़ जमी रही।
क्षेत्रीय बुजुर्गों की माने तो यहां मेले का आयोजन कई दशक पूर्व से ही होता चला आ रहा है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नई-नई दुकानें सजी हुई थीं। मेले में दूर-दूर से आए दुकानदारों ने यहां अपनी दुकाने लगाई थीं। कुछ दुकानदार तो एक दिन पूर्व ही आकर यहां अपनी दुकान सजा लिए थे। मेले में आने वाले आगंतुक पहले जहां ब्रह्म बाबा का दर्शन कर धन्य हो रहे थे और पुरानी परंपरा को संजोए मेले के आनंद से सराबोर थे।
इस दौरान जिला पंचायत पति एवं समाज सेवी मृत्युंजय सिंह दीपू, सतेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, जयप्रकाश सिह गिरीश सिंह, अरविंद पांडेय, बबलू सिंह, बच्चा सिंह, अनिल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*