अबकी बार कब होगा चैत्र नवरात्रि 2024 का पारण, जानिए विधि व सही समय
ये है नवरात्रि में पारण का सही समय और तरीका
इन चीजों से करें अपना पारण
भोग व प्रसाद के रूप में करें सेवन
अबकी बार चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल को शुरू हुई थी, 17 अप्रैल को महानवमी पर इसका समापन होने जा रहा है। नौ दुर्गा के ये 9 दिन भक्त विधि विधान से व्रत रखते हैं। वे 9 दिन देवी की पूजा करते हैं। नवरात्रि में 9 दिन के व्रत का पारण नवमी तिथि की पूजा के बाद ही किया जाता है, हालांकि कुछ लोग अष्टमी तिथि पर कुलदेवी का पूजन अपनी मान्यता अनुसार व्रत खोल लेते हैं, लेकिन अबकी बार पारण का समय 17 अप्रैल को महानवमी के बाद है।
बताया जाता है कि नवरात्रि व्रत पारण के भी कुछ नियम है, इनका पालन जरुरी है नहीं तो व्रत अधूरा रह सकता है। तो आइए जानने की कोशिश करते हैं कि अबकी चैत्र नवरात्रि 2024 की नवमी पर व्रत पारण का समय, विधि और नियम क्या है...
चैत्र नवरात्रि 2024 व्रत पारण
चैत्र नवरात्रि में जो लोग पूरे 9 दिन का व्रत रखते हैं वह नवमी तिथि के समाप्त होने के बाद व्रत खोल सकते हैं। पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल नवमी तिथि 16 अप्रैल 2024 को दोपहर 01.23 मिनट से शुरू होकर 17 अप्रैल 2024 को दोपहर 03.14 मिनट पर खत्म होगी। ऐसी स्थिति में नवमी पर दोपहर 03 बजकर 14 मिनट के बाद आप नवरात्रि व्रत का पारण कर सकते हैं।
नवरात्रि व्रत पारण की विधि
चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि पर मां महागौरी का पूजन होता है।
माता की पूजा के बाद 9 कन्याओं का पूजन करें, उन्हें भोजन कराएं और फिर हवन करें।
जिन घरों में कलश स्थापना के दिन जो ज्वारे बोए थे उन्हें नदी में प्रवाहित करें।
हवन और ज्वारे विसर्जन के बाद ही अन्न ग्रहण करें।
बताया जाता है कि इस पूजा विधि से नवरात्रि व्रत का पारण करने पर व्रत फलित होते हैं।
नवरात्रि व्रत पारण में क्या खाएं
शास्त्रों के अनुसार व्रत के पारण में सात्विक भोजन ही करें. माता के प्रसाद के लिए जो भोग बनाया है उसे ग्रहण करके ही व्रत खोलना चाहिए। इसमें पूड़ी, चने की घुघरी और हलवा प्रमुख रुप से उल्लेखनीय है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*