अबकी बार 8 दिनों की होगी नवरात्रि, 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगा शादी-ब्याह का मुहूर्त

इस साल केवल 8 दिनों का होगा चैत्र नवरात्र
सर्वार्थ सिद्धि योग विशेष फलदायी होने की उम्मीद
30 मार्च को पहले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ रवि योग का बन रहा है विशेष संयोग
नए संवत्सर में 15 अप्रैल से गूंजेगी शहनाई
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के कंदवा में इस वर्ष चैत्र नवरात्र आठ दिनों का होगा। इसकी शुरूआत 30 मार्च से होगी। इस दौरान सर्वार्थसिद्धि योग और रवियोग का संयोग रहेगा, जो साधना और आराधना की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र की शुरूआत 30 मार्च से होगी। तिथि का क्षय होने से इस बार आठ दिनों का नवरात्र होगा।

खास बात यह है कि महापर्व के दौरान चार दिन रवियोग और तीन दिन सर्वार्थसिद्धि योग का संयोग रहेगा। साधना, आराधना की दृष्टि से यह योग बेहद महत्त्वपूर्ण है। इस योग में की गई साधना साधक, आराधक को शुभ व मनोवांछित फल प्रदान करती है। ज्योतिषाचार्य पं. राधेश्याम चौबे और श्रीकृष्ण चौबे ने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 30 मार्च को रविवार के दिन वासंतिक नवरात्र का आरंभ होगा। इस दिन सर्वार्थसिद्धि योग होने से इसकी शुभता और भी बढ़ गई है। सर्वार्थसिद्धि योग सभी प्रकार की सिद्धि प्रदान करने वाला माना गया है।

नए हिंदी वर्ष में 15 अप्रैल से गूंजेगी शहनाई
चैत्र प्रतिपदा से नए हिंदी वर्ष की शुरुआत हो जाएगी। 15 अप्रैल से शादी के लिए शुभ मुहुर्त की शुरूआत होगी और शहनाई की गूंज होगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस वर्ष शादी के लिए अपेक्षाकृत कम मुहुर्त हैं। मई माह में लगभग 11 मुहुर्त हैं। हिंदी नव वर्ष की शुरूआत चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से होती है। इसके आधार पर हिंदी कैलेंडर से शादी विवाह के मुहुर्त निकाले जाते हैं। इस वर्ष हिंदी नव वर्ष विक्रम संवत 30 मार्च से शुरू होगा। ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति, तिथि, वार, और शुभ योगों को ध्यान में रखकर शादी के लिए शुभ मुहुर्त निकाले जाते हैं। भले ही नए वर्ष की शुरूआत तीस मार्च से होगी लेकिन इस दौरान खरमास होने के कारण इसके बाद 15 अप्रैल से शादी के लिए शुभ मुहुर्त होगा।
नगर के चतुर्भुजपुर निवासी पं. कुंज बिहारी मिश्र ने बताया कि इस वर्ष शादी के मुहुर्त पिछले वर्ष के मुकाबले कम हैं। छह जुलाई को हरिशयनी एकादशी से चतुर्मास की शुरूआत होगी और शादी विवाह का क्रम रुक जाएगा जो एक नवंबर देवोत्थान एकादशी तुलसी विवाह से शुरू होगा। जनवरी 2026 में कोई लग्न नहीं है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*