जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उदयाचलगामी सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के बाद संपन्न हुआ छठ का पावन व्रत

चंदौली जिले में छठ पूजा का पर्व उदयाचलगामी सूर्य भगवान को अर्ध देने के बाद आज संपन्न हो गया।
 
संपन्न हुआ छठ का पावन व्रत
 

चंदौली जिले में छठ पूजा का पर्व उदयाचलगामी सूर्य भगवान को अर्ध देने के बाद आज संपन्न हो गया। सूर्योपासना का यह महापर्व डाला छठ के नाम से प्रसिद्ध है और पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बुधवार की शाम को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्ध दिया गया था।


आप को बता दें कि आज सवेरे से ही नदियों तालाबों और शहरों के किनारे बने घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ता दिखाई दिया है। व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर की पूजा और आराधना के लिए भोर से ही छठ पूजा के घाटों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी । हर जगह गीत संगीत के साथ स्थानीय छठ पूजा के गीतों की गूंज सुनाई दे रही थी ।


इस दौरान पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करके महिलाओं ने पुत्रों की दीर्घायु और पुत्र प्राप्ति के साथ ही साथ समाज की सुख समृद्धि की कामना की। आपको बता दें कि गुरुवार को सूर्योदय के बाद भगवान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही पिछले 36 घंटे से चले आ रहे निर्जला व्रत का समापन हो गया है।


 चंदौली जिले में शासन प्रशासन ने भी सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए थे और पूरे इलाके के साथ कई स्थानों पर खास इंतजाम देखने को मिला था।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*