छठ पूजा के सामानों की खरीदारी करने लगे घर परिवार के लोग, बढ़ने लगे दाम
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में छठ पूजा की तैयारी अब जोर पकड़ने लगी तो फलों के साथ साथ पूजा में लगने वाले जरूरी सामानों के दाम भी चढ़ने लगे हैं। सेव, केला, अनार और सिघाड़ा, अनानास अन्य सामानों के दाम बढ़ गए हैं। बाजार में स्थाई और अस्थाई तौर पर दुकानें सजनी शुरू हो गई है। 15-20 फीसदी फलों दामों में उछाल आ गया है। हालांकि कोरोना काल के बाद बाजार में काफी हद तक उछाल आया है।
18 नवंबर को नहाय खाय के साथ शुरू हो रहे छठ पूजा की तैयारियों में जुटे भक्तों के लिए बाजार भी पूरी तरह से सज धजकर तैयार है। सोमवार को गल्लामंडी, नई सट्टी, परमार कटरा, चकिया त्रिमुहानी आदि बाजारों में छठ पूजा की ही खरीदारी हो रही है। यही हाल चंदौली जिला मुख्यालय, सकलडीहा बाजार, चकिया बाजार, धानापुर बाजार व सैयदराजा में दिखायी दिया। महिलाएं व उनके घर के लोग पूजा के लिए जरूरी सामनों की खरीद फरोख्त करते देखे गए।
मुगलसराय के सब्जी-फल व्यवसायी अशोक सोनकर के अनुसार मंडी में बाहर से आने वाले फलों की आवक बढ़ गई है। वहीं थोक व फुटकर के दामों में भाव अलग-अलग है। लेकिन, ग्राहकों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए थोक व फुटकर दोनों दुकानें सजी हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*