जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रयागराज माघ मेले के लिए हो रही खास व्यवस्था : योगी ने अगले 5 स्नान पर्वों की तैयारियों के लिए दिए टिप्स ​​​​​​​

प्रयागराज माघ मेले में पौष पूर्णिमा पर 31 लाख श्रद्धालुओं के रिकॉर्ड स्नान के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने घाटों की लंबाई बढ़ाने, स्वच्छता और मोबाइल ऐप के जरिए श्रद्धालुओं को आधुनिक सुविधा देने का निर्देश दिया है।

 
 

त्रिवेणी संगम पर उमड़ा आस्था का सैलाब

माघ मेला 2026 के लिए विशेष मोबाइल ऐप

संगम तट पर बढ़ी घाटों की लंबाई

स्वच्छता और सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज का दौरा कर माघ मेले की भव्यता और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस प्रकार पौष पूर्णिमा का प्रथम स्नान पर्व सकुशल संपन्न हुआ, उसी तर्ज पर आने वाले पाँचों प्रमुख स्नान पर्वों को भी पूरी भव्यता और सुरक्षा के साथ आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन का अनुमान पौष पूर्णिमा पर कम श्रद्धालुओं का था, लेकिन लगभग 31 लाख लोगों ने त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाकर मेले की शुरुआत को ऐतिहासिक बना दिया।

CM Yogi Magh Mela 2026 Prayagraj, Magh Mela Mobile App Launch, Sangam

घाटों के विस्तार के साथ स्वच्छता पर विशेष बल
पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार मेले के आयोजन को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पहले की तुलना में कई बदलाव किए हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए संगम और अन्य क्षेत्रों में घाटों की लंबाई बढ़ा दी गई है ताकि सुरक्षित दूरी के साथ स्नान किया जा सके। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए प्रशासन को पर्याप्त रेन बसेरों और अलाव के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने स्वयं बोट के माध्यम से संगम नोज पहुँचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

डिजिटल सुविधाओं से लैस होगा माघ मेला 2026
श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री ने एक अत्याधुनिक मोबाइल ऐप और पब्लिक एड्रेस सिस्टम का शुभारंभ किया। इस तकनीक के माध्यम से अब कोई भी श्रद्धालु या कल्पवासी मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की जानकारी या आपातकालीन सहायता प्राप्त कर सकता है। इस ऐप के जरिए सीधे प्रशासन से संपर्क किया जा सकेगा और मेले की विभिन्न सेवाओं का लाभ डिजिटल माध्यम से उठाया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने इसे 'स्मार्ट माघ मेला' की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है।

मेले के कॉरिडोर का भी किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने अपने प्रवास के दौरान त्रिवेणी संगम का पूजन-अर्चन किया और माँ गंगा की भव्य आरती उतारी। उन्होंने भगवान रामानंदजी की 726वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की और संतों का आशीर्वाद लिया। बोट से भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने यमुना में पक्षियों को दाना खिलाकर प्रकृति के प्रति अपना अनुराग भी प्रकट किया। इसके पश्चात उन्होंने लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर पहुँचकर दर्शन किए और निर्माणाधीन हनुमान मंदिर कॉरिडोर के कार्यों की प्रगति जांची। 

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नंदगोपाल गुप्त 'नंदी' और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*