मकर संक्रांति से लेकर षटतिला एकादशी : जनवरी माह में हैं ये व्रत व त्योहार
मकर संक्रांति से लेकर षटतिला एकादशी
जनवरी माह में हैं ये व्रत व त्योहार
नया साल 2022 आने में मात्र तीन दिन शेष रह गए हैं। पूरा देश एक नए उत्साह, ऊर्जा और उम्मीदों के साथ नए साल का स्वागत करने को तैयार है। नए साल के आगमन के साथ नए साल के व्रत और त्योहार भी आरंभ हो जाएंगे।
जनवरी माह में कौन से तीज त्योहार और व्रत पड़ने वाले हैं। यहां देखें जनवरी 2022 के व्रत-त्योहार की पूरी लिस्ट ------
जनवरी माह में मनाए जाएंगे ये व्रत त्योहार
जनवरी माह के व्रत-त्योहार की बात करें तो 14 जनवरी को उत्तरायण, पोंगल और मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा।
01 जनवरी: नव वर्ष, मास शिवरात्रि
02 जनवरी: अमावस्या
03 जनवरी: चंद्र दर्शन, सोमवार व्रत
06 जनवरी: वरद चतुर्थी
08 जनवरी: षष्ठी
09 जनवरी: गुरु गोविंद सिंह जयंती
10 जनवरी: दुर्गाष्टमी व्रत
12 जनवरी: स्वामी विवेकानंद जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस
13 जनवरी: लोहड़ी, पौष पुत्रदा एकादशी, वैकुंठ एकादशी
14 जनवरी: कूर्म द्वादशी व्रत, रोहिणी व्रत, मकर संक्रांति, पोंगल
15 जनवरी: प्रदोष व्रत
17 जनवरी: सत्य व्रत, पूर्णिमा व्रत, माघ स्नान प्रारंभ, पौष पूर्णिमा
21 जनवरी: संकष्टी गणेश चतुर्थी
25 जनवरी: कालाष्टमी
26 जनवरी: गणतंत्र दिवस
28 जनवरी: षटतिला एकादशी
30 जनपरी: प्रदोष व्रत, मास शिवरात्रि
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*