जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अप्रैल महीने में हैं कई कई व्रत-त्योहार, रामनवमी से लेकर अक्षय तृतीया के बारे में जानकारी

अंग्रेजी कैलंडर के अनुसार अप्रैल का महीना साल का चौथा महीना होता है वहीं हिन्दी पंचांग के अनुसार अप्रैल में चैत्र और वैशाख माह का योग है।
 

चैत्र माह में नवरात्रि व रामनवमी जैसे त्योहार

हनुमान जयंती, अक्षय तृतीया, कामदा एकादशी भी पड़ेगी

एक नजर में जानें अप्रैल माह में पड़ने वाले सभी व्रत व त्योहार

अंग्रेजी कैलंडर के अनुसार अप्रैल का महीना साल का चौथा महीना होता है वहीं हिन्दी पंचांग के अनुसार अप्रैल में चैत्र और वैशाख माह का योग है। चैत्र माह नवरात्रि, रामनवमी जैसे त्योहार हैं वहीं वैशाख माह में हनुमान जयंती, अक्षय तृतीया, कामदा एकादशी आदि व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे। 

वैशाख महीना दान-पुण्य और भगवान हनुमान, भगवान राम और देवी लक्ष्मी की पूजा के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। आइए इसी क्रम में जानते हैं अप्रैल माह में सभी व्रत त्योहार और गृह गोचर की तिथियों के बारे में।


अप्रैल 2025 त्योहार
01 अप्रैल 2025   चतुर्थी व्रत
03 अप्रैल 2025   रोहिणी व्रत, यमुना छठ, षष्ठी
04 अप्रैल 2025 चैती छठ (उषा अर्घ्य)
05 अप्रैल 2025   दुर्गा अष्टमी व्रत
6 अप्रैल 2025   राम नवमी,
7 अप्रैल 2025   चैत्र नवरात्रि पारणा
8 अप्रैल 2025   कामदा एकादशी
10अप्रैल 2025  प्रदोष व्रत (शुक्ल)
12अप्रैल 2025  हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा व्रत
14अप्रैल 2025  मेष संक्रांति
16 अप्रैल 2025  संकष्टी चतुर्थी
24 अप्रैल 2025  वरुथिनी एकादशी
25 अप्रैल 2025   प्रदोष व्रत (कृष्ण)
26 अप्रैल 2025  मासिक शिवरात्रि
27 अप्रैल 2025  वैशाख अमावस्या
30 अप्रैल 2025  अक्षय तृतीया
अप्रैल 2025 ग्रह गोचर 
03 अप्रैल 2025    मंगल का कर्क राशि में गोचर
07 अप्रैल 2025    बुध मीन राशि में मार्गी
13 अप्रैल 2025    शुक्र मीन राशि में मार्गी
14 अप्रैल 2025    सूर्य का मेष राशि में गोचर

चैत्र नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथियां
महाअष्टमी: 5 अप्रैल 2025
महानवमी: 6 अप्रैल 2025
अष्टमी और नवमी तिथियां नवरात्रि के सबसे खास दिन होते हैं। इस दिन देवी दुर्गा को नारियल, चना और पूरी का भोग चढ़ाया जाता है और 9 कन्याओं को भोजन कराकर आशीर्वाद लिया जाता है। साथ ही, संधि काल में विशेष पूजा करने से माता की कृपा प्राप्त होती है।

हनुमान जन्मोत्सव 12अप्रैल 
 हर साल चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जन्मोत्सव का पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस तिथि पर हनुमान जी का जन्म सूर्योदय के समय हुआ था। हनुमान भक्तों के लिए यह पर्व बहुत ही खास महत्व रखता है। इस दिन पर खासतौर से मंदिरों में प्रातः काल से ही आध्यात्मिक प्रवचनों का आयोजन किया जाता है।

अक्षय तृतीया 30 अप्रैल
अक्षय तृतीया पर किया गया दान, जप, हवन, स्नान और पूजा कभी नष्ट नहीं होती और इसका पुण्य जीवनभर बना रहता है। इस दिन विशेष रूप से माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है, जिससे धन, सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*