जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हनुमान जयंती के अवसर पर भंडारे का हुआ आयोजन, भक्तों ने जमकर चखा प्रसाद

सैयदराजा में हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान जी की भव्य झांकी के साथ-साथ विधि पूर्वक पूजन किया गया और मंदिर पर हनुमान चालीसा के पाठ के साथ लोगों ने भव्य भंडारे का आयोजन किया।
 

हनुमान जयंती पर क्षेत्र में पूजा पाठ और भंडारे

इलाके में गुंजा हनुमान चालीसा का पाठ

ऐसे मनायी गयी हनुमान जयंती

चंदौली जिले के सैयदराजा में हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान जी की भव्य झांकी के साथ-साथ विधि पूर्वक पूजन किया गया और मंदिर पर हनुमान चालीसा के पाठ के साथ लोगों ने भव्य भंडारे का आयोजन किया।
 

hanuman jayanti


 बता दें कि सैयदराजा के उतरी बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां प्रभु श्री राम के भक्तों द्वारा हनुमान की भव्य झांकी के साथ-साथ वहां हनुमान चालीसा का पाठ किया गया । पाठ के बाद लोगों को प्रसाद वितरण के साथ-साथ ही हनुमान जयंती के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें सभी भक्तजनों को भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही साथ जय हनुमान के नाम से पूरा नगर पंचायत क्षेत्र गूंज रहा था।

hanuman jayanti


इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनय जायसवाल व्यापार मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष , आदर्श केशरी, संतोष अग्रहरी, अनिल सोलंकी  , बलबीर, मंगलचंद केशरी, बिक्की केशरी, गोलू मोदनवाल, जितेंद्र अग्रहरी, ओम सोलंकी इत्यादि सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*