जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

काली पूजा में उमड़ा जनसमूह, नगर के सुख-शांति की कामना

पूजा के अंतिम चरण में नगर की यात्रा करते हुए स्टेशन रोड स्थित मां काली मंदिर प्रांगण में पहुंचे श्रद्धालुजनों ने अखंड हवन पूजन में भाग लिया।
 

सैयदराजा में श्रद्धा और आस्था का भव्य प्रदर्शन

डाकखाना गली स्थित शंकर जी मंदिर प्रांगण में पूजा

नगरवासियों के लिए सुख

शांति और विपत्तियों से मुक्ति की कामना 

चंदौली जिले के सैयदराजा नगर में  सुख-शांति, समृद्धि और आपसी सौहार्द के लिए हर वर्ष की भांति इस बार भी मां काली पूजा का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया गया। मंगलवार की अपराह्न को डाकखाना गली स्थित शंकर जी मंदिर प्रांगण से पूजा की शुरुआत हुई, जो विधिवत पूजा-अर्चना के बाद पूरे नगर में भ्रमण करते हुए संपन्न हुई।

इस विशेष अवसर पर दर्शनीय मोलई बाबा और रजिंदर बाबा ने संयुक्त रूप से मां काली की पूजा कर नगरवासियों के लिए सुख, शांति और विपत्तियों से मुक्ति की कामना की। नगर के कोने-कोने में मां काली की डोली और झंडा स्थापित कर गगरी में धार लेकर पूजा स्थल से नगर के चारों दिशाओं में जल छिड़का गया, जिससे नकारात्मक ऊर्जा दूर हो और नगर में सुख-शांति बनी रहे।

स्टेशन रोड स्थित काली मंदिर में हुआ अखंड हवन
पूजा के अंतिम चरण में नगर की यात्रा करते हुए स्टेशन रोड स्थित मां काली मंदिर प्रांगण में पहुंचे श्रद्धालुजनों ने अखंड हवन पूजन में भाग लिया। यहीं पर मां की डोली, भैंसा-भेड़ा निशान अर्पित किया गया। पूजा समाप्ति के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

पूजन कराया पं. जवाहर पांडेय उर्फ लोटन गुरु ने
पूरे आयोजन की विधिवत पूजा-अर्चना मां काली मंदिर के विद्वान पं. जवाहर पाण्डेय उर्फ लोटन गुरु द्वारा संपन्न कराई गई। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नगर के लिए मंगल कामना की और सभी भक्तों को पूजा का महत्व समझाया।

जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग रहे मौजूद
पूजा कार्यक्रम में मोहन अग्रहरी, चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश कुमार उर्फ बाढू जायसवाल, पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल, पूर्व सभासद महेंद्र कुमार राय, अरुण मौर्य, अंकित जायसवाल, चंद्रशेखर प्रजापति, दिलीप अग्रहरी, ओमप्रकाश अग्रहरी, पिंटू अग्रहरी, गोपाल केशरी, षष्ठ राहुल, अमित साहू, सूरज, नीरज, कल्लू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*