करवा चौथ की करें तैयारी, इन बातों का रखना होगा ध्यान
करवा चौथ की तैयारी में ध्यान देने वाली बातें
इन गलतियों को करने से रहें दूर
सोलह श्रृंगार का है खास महत्व
देश व विदेश में पति की लम्बी उम्र की मंशा से किया जाने वाला ‘करवा चौथ’ का व्रत इस साल 1 नवंबर 2023 दिन बुधवार को रखा जाने वाला है। करवा चौथ के दिन महिलाएं चांद निकलने तक व्रत रखकर अपने पति के लंबी आयु की कामना करती हैं। सोलह श्रृंगार कर महिलाएं चंद्रदेव और करवे की पूजा करती हैं।
आपको बता दें कि करवा चौथ का यह व्रत हर वर्ष कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। ज्योतिष- शास्त्र के अनुसार, करवा चौथ के दिन कुछ नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता है। मान्यताओं के अनुसार यदि करवा चौथ के व्रत या पूजा में कोई गलती हो जाती है तो इसका अशुभ असर वैवाहिक जीवन और जिंदगी पर भी पड़ने लगता है।
ऐसे में इन बातों व जानकारियों को जानना व समझना जरूरी होता है...
1. धार्मिक मान्यताओं व जानकारों के अनुसार, ‘करवा चौथ’ के दिन बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने का बड़ा महत्व है। लिहाजा इस दिन बड़े-बुजुर्गों का अपमान करने की गलती भूल से भी न करें, वरना विधि-विधान से पूजा करने के बाद भी उसका पूरा फल नहीं मिल पाता है। यदि परिजन दूर भी हों तो फोन कॉल या वीडियो कॉल करके इस परंपरा का पालन करें और आशीर्वाद जरूर लें।
2. कहते हैं कि इस दिन श्रृंगार के सामानों को भूलकर भी दान में न दें और न ही किसी के साझा करें। खास तौर पर इस दिन चांदी, दूध, दही या सफेद चावल का दान न करें। इन सफेद चीजों का संबंध चंद्रमा से होता है। चूंकि करवा चौथ के दिन चंद्र देव की भी पूजा की जाती है, ऐसे में चंद्रमा से संबंधित चीजों का दान करने से कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है। कमजोर चंद्रमा जातक को तनाव, मानसिक समस्याएं देता है। ऐसे में ऐसी गलती भूलकर भी न करें।
3. करवा चौथ का पर्व महिलाओं के सोलह श्रृंगार व अखंड सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। करवा चौथ का पर्व पति-पत्नी के बीच के रिश्ते को मजबूत करने में खास रोल निभाता है। यह अखंड सौभाग्य पाने का अवसर देता है। इसलिए इस दिन सोलहो श्रृंगार जरूर करना चाहिए। सोलह श्रृंगार न सिर्फ सुहाग का प्रतीक होता है बल्कि यह शुभता को भी दर्शाने का काम करता है। बिना सोलह श्रृंगार के पूजा करने की पहल न करें। इसके लिए कीमती गहनों व वस्त्रों की राह न देखें, जो चीजें आपके पास हों उनका अच्छी तरह इस्तेमाल करें।
4. इस दिन शुभ रंग के ही कपड़े पहनने चाहिए... जैसे- लाल, हरे या पीले रंग। करवा चौथ के दिन नीले, काले या भूरे रंग के कपड़े पहनने की गलती ना करें। कहते, इन तीनों रंगों का संबंध शनि देव से है और करवा चौथ के दिन ये रंग पहनना आपके जीवन पर संकट ला सकता है। साथ ही, वैवाहिक जीवन में समस्याएं पैदा कर सकता है। इस दिन भूलकर भी सफेद रंग के कपड़े भी न पहनें।
5. पति आपसे दूर हैं तो ऑनलाइन उपकरणों व संसाधनों का इस्तेमाल करके इस रस्म को अदा करें। इससे आपके संबंध प्रगाढ़ होंगे और वैवाहिक जीवन बेहतर होगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*