जानिये हनुमान चालीसा के 10 अचूक प्रयोग, आयेगी जीवन में खुशी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
हनुमान चालीसा श्री हनुमान जी की कृपा प्राप्ति का सबसे सरल और श्रेष्ठ माध्यम है और शायद ही कोई दूसरा ऐसा स्तोत्र हो जो हनुमान चालीसा के समकक्ष प्रसिद्ध और प्रचलित हो, किसी भी व्यक्ति की आस्था ईश्वर के किसी भी रूप में हो पर हनुमान चालीसा का पाठ तो प्रत्येक व्यक्ति करता ही है। हनुमान चालीसा की उपस्थिति प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में होती ही है।
धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से तो हनुमान चालीसा श्री हनुमान जी की कृपा प्राप्ति का माध्यम है ही पर सांसारिक दृष्टि से भी हनुमान चालीसा हमारे जीवन में चमत्कारिक प्रभाव दिखाती है और हनुमान चालीसा का प्रयोग हमारे जीवन में एक अचूक उपाय के रूप में भी कार्य करता है।
तो आईये जानते श्री हनुमान चालीसा के दस अचूक प्रयोग –
- यदि आपके मन में भय या हमेशा डर की स्थिति बनी रहती है तो हनुमान चालीसा का रोज पाठ करें कुछ ही दिनों में आपको निडर और निर्भयता प्राप्त होने लगेगी।
- घर से बहार जाते समय विशेष रूप से वाहन चलाते समय अपने साथ एक छोटी हनुमान चालीसा अपने साथ हमेशा रखें दुर्घटनाओं से रक्षा होगी।
- जिन बच्चों को रात में सोते हुए अचानक डर जाने की समस्या होती है उनके सिराने पर सोते समय एक हनुमान चालीसा रखें उनकी यह समस्या दूर हो जाएगी।
- यदि शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या के कारण जीवन में संघर्ष बढ़ रहा हो तो रोज हनुमान चालीसा का पाठ करें स्थिति अनुकूल बनेगी।
- इंटरव्यू पर जाने से पहले तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें आपको घबराहट की समस्या नहीं होगी।
- कुंडली में मंगल की दशा चल रही हो तो नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करें अच्छे परिणाम मिलेंगे।
- कर्ज की समस्या अधिक हो तो सुबह शाम तीन तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभ मिलेगा।
- यदि आपकी कोई जमीन या प्रॉपर्टी बिक नहीं पा रही हो तो घर में मारुती यन्त्र स्थापित करने उसके सामने रोज हनुमान चालीसा का पाठ करें जल्दी अच्छे परिणाम मिलेंगे।
- यदि प्रारब्धवश आपको अकारण ही बंधन (जेल जाने) की स्थिति बन जाये तो हनुमान चालीसा के 100 पाठ का एक अनुष्ठान पूरा करें चमत्कारिक परिणाम होंगे।
- स्त्रियों को श्री हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए इसे उनका आत्मबल हमेशा मजबूत बना रहता है और जीवन में हमेशा आगे बढ़ने की शक्ति मिलती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*