जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सिद्धपीठ महाइच महोत्सव का कलश यात्रा से हुआ शुभारम्भ

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में कमालपुर नौरंगाबाद हेतमपुर शहीदगाँव धानापुर गंगाघाट तक बाबा प्रसन्नदास, सीता, राम, लक्ष्मण, हनुमान, कृष्ण, राधा, शंकर, पार्वती का रूप धारण कर खड़ान से विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी । बताते क चले कि धानापुर में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी क्षेत्र के सिद्धपीठ धाम खड़ान मे आठ दिवसीय सिद्धपीठ महाइच महोत्सव
 
सिद्धपीठ महाइच महोत्सव का कलश यात्रा से हुआ शुभारम्भ

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में कमालपुर नौरंगाबाद हेतमपुर शहीदगाँव धानापुर गंगाघाट तक बाबा प्रसन्नदास, सीता, राम, लक्ष्मण, हनुमान, कृष्ण, राधा, शंकर, पार्वती का रूप धारण कर खड़ान से  विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी ।

बताते क चले कि धानापुर में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी क्षेत्र के सिद्धपीठ धाम खड़ान मे आठ दिवसीय सिद्धपीठ महाइच महोत्सव का शुभारंभ किया गया । जिसमें खड़ान कांधरपुर सहित क्षेत्र के विभिन्न गाँवों से श्रद्धालु भक्त महिलाएँ एवं एक सौ एक कन्याओं नें कलश यात्रा निकाल कर नरौली गंगा घाट पहुँचे । 

सिद्धपीठ महाइच महोत्सव का कलश यात्रा से हुआ शुभारम्भ

इस दौरान शोभा यात्रा मे सीता, राम, लक्ष्मण, हनुमान सहित राधा, कृष्ण, शिव, पार्वती एवं बाबा प्रसन्नदास जी की झांकी भी शामिल थी जो देखने योग्य था ।

सिद्धपीठ महाइच महोत्सव का कलश यात्रा से हुआ शुभारम्भ

इस मौके पर संस्थापक सरंक्षक अंजनी सिंह नें बताया कि दस मार्च से सोलह मार्च तक प्रतिदिन दिन मे एक बजे से पाँच बजे तक श्रीमद भागवत कथा होगा । जिसमे वृंदावन से पधारे अनूप जी महाराज कथा वाचक होंगे एवं दिनांक चौदह मार्च को रात आठ बजे से नामचीन कवियों द्वारा कवी सम्मेलन होगा ।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पंद्रह मार्च को बिरहा एवं सोलह मार्च को भोजपुरी झांकी जागरण का भी आयोजन होगा।

सिद्धपीठ महाइच महोत्सव का कलश यात्रा से हुआ शुभारम्भ

इस दौरान अनुराधा सिंह, निक्की सिंह, रूचि सिंह, आशू, शिल्पी, गोल्डी, प्रिया, गौरी, भोला, मंजू देवी, मालती देवी, उर्मिला देवी, बचाऊ सिंह, अश्वनी सिंह, विश्वनाथ लहरी, शमशेर सिंह, जामवन्त सिंह, संजय सिंह, अजीत सिंह, दुर्गा सिंह, विपिन सिंह, संजय, जैशल, गोलू, खरवार सहित सैकड़ों की संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*