आज है वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि, आज मासिक कालाष्टमी व मासिक जन्माष्टमी का व्रत, यहां जानें इसका महत्व
आज 1 मई दिन बुधवार है. पंचांग के अनुसार आज वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है और इस दिन मासिक कालाष्टमी व मासिक जन्माष्टमी का व्रत रखा जाता है। आइए जानते हैं, पूजा करने से पहले दिनभर के शुभ और अशुभ मुहूर्त के बारे में।
यहां पढ़ें पूरा पंचांग
01 मई 2024 बुधवार
वैशाख कृष्ण पक्ष अष्टमी रात -12:37 उपरांत नवमी
श्री शुभ संवत-2081,शाके-1946,हिजरी सन-1445-46
सूर्योदय-05:12
सूर्यास्त-06:20
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- श्रवण उपरांत घनिष्ठा ,
योग – शुभ ,करण-वा ,
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- मेष , चंद्रमा- मकर , मंगल-मीन , बुध- मीन , गुरु-वृष ,शुक्र-
मेष ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या
चौघड़िया
सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक लाभ
सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक अमृत
सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक काल
सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक शुभ
दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक रोग
दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक उद्वेग
दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक चर
शाम 04.31 से 06.00 बजे तक लाभ
राहुकाल 12 से 1:30 तक।
उपाय
गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं।
आराधनाः ॐ गं गणपतये नमःखरीदारी के लिए
शुभ समयः दोपहर 12.00 से 01.30 बजे तक
दिशाशूल- उत्तर
।।अथ राशि फलम्।।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*