अनिल राजभर ने कालेश्वर महादेव मंदिर के कार्य का लिया जायजा, कई गांवों का दौरा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में दीपावली पर आए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने समय निकालकर कालेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन कर यहां चल रहे सुंदरीकरण कार्य का जायजा लिया। इसके सुंदरीकरण को लेकर सांसद व मुख्यमंत्री से आग्रह किया था।
काशी विश्वनाथ मंदिर से संबद्ध कालेश्वर महादेव मंदिर के सुंदरीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। 2017 में पहली बार मंत्री बनने के बाद अनिल राजभर ने यहां सुंदरीकरण को आग्रह किया था। तब इसके लिए लोगों ने प्रयास शुरू किए थे। इसके विस्तारीकण व सुंदरीकरण को केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय के प्रयास से निर्माण कार्य शुरू हुआ।
इसके पूर्व ओड़वली गांव के हनुमान मंदिर में मत्था टेका। साथ ही साथ पौनी, इनायतपुर, गिरेहूं, जमुरना, बीसापुर व महड़ौड़ा पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान किसान यूनियन ने लेहरा- मनिहरा ड्रेन की सफाई की मांग की। साथ ही कई गांवों में जाकर परिचितों व शुभचिंतकों से भी मुलाकात की।
भाजपा मंडल अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, अरविद पांडेय, राणा सिंह, अजय कुमार सिंह, रमाशंकर खरवार, अखिलेश अग्रहरी, राकेश यादव रोशन, आरबी यादव, अदालती राजभर आदि लोग मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*