मित्रसेन ब्रम्ह बाबा मंदिर परिसर में 9 दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ
अरंगी व कुंआ गांव के मध्य स्थित है मित्रसेन ब्रम्ह बाबा का मंदिर
कलश यात्रा के जरिए पूरे गांव का भ्रमण
जमानिया गंगा घाट जल भरने पहुंची कलश यात्रा
चंदौली जिले के बरहनी विकास खण्ड के अरंगी व कुंआ गांव के मध्य स्थित मित्रसेन ब्रम्ह बाबा मंदिर परिसर में होने वाले नौ दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के उपलक्ष्य में गुरुवार को गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा पूरे गांव का भ्रमण करते हुए जमानिया गंगा घाट पहुंची और वहां से कलश में जल भर कर वापस यज्ञ मंडप पहुंची।
बताया जा रहा है कि यह महायज्ञ बसन्तपुर, अरंगी, कुंआ, लोहरा, जेवरी आदि गांवों के ग्रामीणों के सहयोग से की जा रही है। इसमें श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण दास जी महाराज के सानिध्य में नौ दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसके पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई।
इस कलश यात्रा में सुबह से ही भारी संख्या में किशोरियां, युवतियां, महिलाएं, युवा व बुजुर्ग जुट गए और विभिन्न साधनों से जमानिया गंगा घाट पहुंचे और स्नान कर घड़े में जल भर वापस यज्ञ मण्डप पहुंचे। इस दौरान श्रीनारायण पांडेय, बंशनारायण यादव, बबलू पांडेय, बृजेश तिवारी, नारद पांडेय, सिंहासन तिवारी, मैनेजर तिवारी, जवाहिर तिवारी, संजय यादव, गणेश पाण्डेय, कांता मौर्य आदि लोग रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*