जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुत्रदा एकादशी 2024 पर व्रत रखने से मिलता है खास फल, संतान सुख की प्राप्ति के लिए रखें व्रत

पौष मास की शुक्ल पक्ष एकादशी को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है । पुत्रदा एकादशी का विशेष महत्व माना जाता है और ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से संतान के जीवन में उन्नति होती है।
 

पौष मास की शुक्ल पक्ष एकादशी को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है । पुत्रदा एकादशी का विशेष महत्व माना जाता है और ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से संतान के जीवन में उन्नति होती है। इतना ही नहीं अगर किसी को संतान सुख की प्राप्ति नहीं होती है तो पुत्रदा एकादशी का व्रत रखने से उन्हें संतान सुख की प्राप्ति भी हो जाती है।


ऐसी मान्यता है कि पुत्रदा एकादशी का व्रत रखने से वंश का विस्तार होता है और संतान पर आने वाले सभी संकट दूर होते हैं। इस साल पुत्रदा एकादशी का शुभ मुहूर्त क्या है और किस मुहूर्त में पूजा करने से सही फल की प्राप्ति होती है, ज्योतिषाचार्य मनोहर आचार्य से जानते हैं।


जानिए कब है पुत्रदा एकादशी का शुभ मुहूर्त

पौष शुक्ल पक्ष एकादशी की तिथि 20 जनवरी 2024 को शाम 7:26 से शुरू हो रही है। ज्योतिषाचार्य मनोहर आचार्य बताते हैं कि 21 जनवरी शाम 7:26 तक एकादशी की तिथि रहेगी। हालांकि उदया तिथि होने के कारण 21 जनवरी को हीं एकादशी की तिथि सही है और इस दिन सुबह 8:34 से दोपहर 12:32 तक पूजा का शुभ मुहूर्त है। पुत्रदा एकादशी पर सुबह 7:23 से रात 7:26 तक भद्रा भी रहेगी, हालांकि भद्रा का वास स्वर्ग में होगा और स्वर्ग की भद्रा का दुष्प्रभाव धरती पर नहीं होता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*