SDM ने EO को छठ पूजा घाट पर जरूरी कार्यों को करने का दिया निर्देश
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में डाला छठ पर्व को लेकर बुधवार को एसडीएम सदर विजय नारायण सिंह ने नगर के सावजी के पोखरे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाट पर साफ-सफाई व्यवस्था देखी और पर्व के दिन घाट पर मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था रखने के लिए निर्देश दिए।
एसडीएम ने कहा कि सरोवर के चारों ओर रस्सी का घेरा बनाए और गोताखोरों को तैनात रखें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए। इसके बाद व्रती महिलाओं व उनके साथ घाट पर पूजा-पाठ के लिए आने वाली परिजनों की सुविधा के लिए प्रकाश का पर्याप्त बंदोबस्त करें।
साथ ही वालेंटियर्स को लोगों की मदद के लिए तैनात करें। इस दौरान EO राजेंद्र प्रसाद ने नगर पंचायत की ओर से घाट पर की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में पूर्ण जानकारी दी। कहा कि साफ-सफाई व प्रकाश का समुचित बंदोबस्त करने के साथ ही छठ पर्व पर गोताखोर तैनात किए जाएंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*