सितंबर में हरतालिका तीज, गणेशोत्सव व अनंत चतुर्दशी जैसे त्योहारों की है भरमार, यहां देखें पूरी लिस्ट
सितंबर का महीना शुरू हो रहा है और इस महीने भी पिछले महीने की ही तरह कई महत्पवूर्ण व्रत-त्योहार आएंगे।
सितंबर माह की शुरुआत बुधवार से हो रही है जो भगवान गणेश का दिन है वहीं इस महीने हरतालिका तीज, दस दिन का गणेशोत्सव, अनंत चतुर्दशी तो आएंगे ही साथ ही पितृपक्ष भी आएगा। इसके अलावा सितंबरमें पर्यूषण, भाद्रपद अमावस्या, भाद्रपद पूर्णिमा, परिवर्तिनी एकादशी, कन्या संक्रांति जैसे प्रमुख व्रत त्योहार भी आएंगे।
सितंबर का महीना शुरू हो रहा है और इस महीने भी पिछले महीने की ही तरह कई महत्पवूर्ण व्रत-त्यौहार आएंगे। महीने की शुरुआत बुधवार से हो रही है जो भगवान गणेश का दिन है वहीं इस महीने हरतालिका तीज, दस दिन का गणेशोत्सव, अनंत चतुर्दशी तो आएंगे ही साथ ही पितृपक्ष भी आएगा। इसके अलावा सितंबरमें पर्यूषण, भाद्रपद अमावस्या, भाद्रपद पूर्णिमा, परिवर्तिनी एकादशी, कन्या संक्रांति जैसे प्रमुख व्रत त्योहार भी आएंगे।
अगर आप यह सोच रहे हैं कि आखिर ये सारे व्रत-त्यौहार कब पड़ने वाले हैं पता चल जाए तो अच्छा होगा तो चलिये हम आपके लिए लेकर आए हैं सितंबर के व्रत-त्यौहारों की पूरी लिस्ट ....
3 सितंबर 2021: शुक्रवार- अजा एकादशी
4 सितंबर 2021: शनिवार- शनि प्रदोष
5 सितंबर 2021: रविवार- मासिक शिवरात्रि
7 सितंबर 2021: मंगलवार-पिठोरी अमावस्या
9 सितंबर 2021: गुरुवार- हरतालिका तीज
10 सितंबर 2021: शुक्रवार- गणेश चतुर्थी
11 सितंबर 2021: शनिवार-ऋषि पंचमी व्रत
12 सितंबर 2021: रविवार- स्कंद षष्ठी
13 सितंबर 2021: सोमवार-संतान सप्तमी व्रत
14 सितंबर 2021: मंगलवार-राधा अष्टमी
17 सितंबर 2021: शुक्रवार- कन्या संक्रांति, विश्वकर्मा जयंती, परिवर्तनी एकादशी, डोल ग्यारस
18 सितंबर 2021: शनिवार- शनि प्रदोष व्रत
19 सितंबर 2021: रविवार- अनंत चतुर्दशी
20 सितंबर 2021: सोमवार- भाद्रपद पूर्णिमा, पितृपक्ष आरंभ, पूर्णिमा का श्राद्ध
24 सितंबर 2021: शुक्रवार- संकष्टी चतुर्थी
28 सितंबर 2021: मंगलवार- कालाष्टमी
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*